बहुत दिनों बाद Lenovo ब्रांड ने भारतीय मार्केट में वापसी की है। कंपनी ने नए Lenovo K9 को लॉन्च किया है। इसके साथ बड़ी बैटरी वाले
Lenovo A5 स्मार्टफोन को भी पेश किया गया है। लेनोवो की के सीरीज़ का यह हैंडसेट बिना नॉच वाली स्क्रीन के साथ आता है। Lenovo K9 की अहम खासियत कैमरे हैं। इसमें दो रियर कैमरे और दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। दोनों ही कैमरा सेटअप फ्लैश सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है। देखा जाए तो Lenovo K8 का अपग्रेड माना जा रहा यह हैंडसेट बेहतर डिज़ाइन और दमदार कैमरे के साथ आता है, लेकिन बैटरी डिपार्टमेंट में कटौती की गई है।
Lenovo K9 की भारत में कीमत
Lenovo K9 की कीमत 8,999 रुपये है। यह 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस फोन को ब्लैक और ब्लू रंग में बेचा जाएगा। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मिलेगा।
Lenovo K9 स्पेसिफिकेशन
लेनोवो के9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ज़ेडयूआई 3.9 पर चलेगा। यह हाइब्रिड डुअल सिम हैंडसेट है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और यह 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6762 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अब बात Lenovo K9 के कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर जुगलबंदी में काम करेंगे। फ्रंट और रियर कैमरे फ्लैश के साथ आते हैं। लेनोवो के9 की बैटरी 3000 एमएएच की है। याद रहे कि लेनोवो के8 को 4000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था।
Lenovo K9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। लेनोवो के9 का डाइमेंशन 153.8x72.9x7.95 मिलीमीटर है।