हमने आपको पहले ही इस साल के लोकप्रिय हैंडसेट लेनेवो के3 नोट के नए वर्ज़न
लेनेवो के4 नोट को जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च किए जाने की जानकारी दी थी। दरअसल, चीन की टेक्ननोलॉजी कंपनी लेनेवो पिछले कुछ दिनों में इस हैंडसेट के टीज़र सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। अब तक नए हैंडसेट के ज्यादातर फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन से पर्दा तो नहीं उठाया गया है, लेकिन अब कंपनी ने इस फैबलेट में रैम की पुष्टि की है।
ट्विटर पर
पोस्ट किए गए टीज़र में कंपनी ने बताया है कि के4 नोट 3 जीबी के रैम के साथ आएगा। गौर करने वाली बात है कि के3 नोट 2 जीबी रैम के साथ आता है। टीज़र तो यही इशारा कर रहे हैं कि लेनेवो के4 नोट बजट सेगमेंट में शानदार स्पेसिफिकेशन वाला डिवाइस होगा। गैजेट्स 360 को जानकारी मिली है कि लेनेवो के4 नोट को भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। लेनेवो ने इससे पहले हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फुल-मेटल बॉडी होने की जानकारी दी थी।
लेनेवो के3 नोट को इस साल
जून महीने में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट को खासा सराहा गया। लेनेवो ने दावा किया था कि उसने भारत में के3 नोट के 12 लाख से ज्यादा यूनिट बेचे हैं।
याद दिला दें कि
लेनेवो के3 नोट में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6752 चिपसेट और 2 जीबी का रैम मौजूद है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट के अन्य फ़ीचर में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। हैंडसेट को पावर देती है 2900 एमएएच की बैटरी। इस डुअल-सिम स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: