एलईईको ने जानकारी दी है कि भारत में उसका एलई 1एस स्मार्टफोन 25 फरवरी से बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेगा। पहले की तरह
एलई 1एस कंपनी के एक्सक्लूसिव रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
चीन की इस कंपनी ने यह भी बताया कि वह 25 फरवरी को एलईईको डे के तौर पर मनाएगी। इस दिन कंपनी के करीब 8 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। इस कंपनी को पहले एलईटीवी के नाम से जाना जाता था। एलईईको के 10,999 रुपये में मिलने वाले एलई 1एस स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा खासा पसंद किया गया है। कंपनी ने बताया कि हैंडसेट के लिए अब तक 20 लाख से ज्यादा यूज़र ने रजिस्टर किया है। वह अब तक 2 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचने में सफल रही है।
एलई 1एस में बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद है। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स10 प्रोसेसर है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित ईयूआई 5.5 यूआई पर चलेगा।
याद दिला दें कि एलईटीवी एलई 1एस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईएसपी डिस्प्ले, 3 जीबी का रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3जी और 4जी एलटीई शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 151.1x74.2x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 169 ग्राम। एलई 1एस में 3000 एमएएच की बैटरी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: