लावा ने अपनी एक्स-सीरीज़ का नया स्मार्टफोन एक्स41+ पेश किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है और इसे कंपनी की
वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि हैंडसेट को जल्द ही रिटेल मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
लावा एक्स41+ में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है।
यह डुअल-सिम स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। यह एक 4जी फोन है, लेकिन एक वक्त पर सिर्फ एक ही सिम इस कनेक्टिविटी के साथ काम करेगा। स्मार्टफोन में वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर भी मौज़ूद है जो कि हैंडसेट की अहम खासियतों में से एक है।
हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। साथ में मौज़ूद है एलईडी फ्लैश। वहीं, फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और साथ में मौज़ूद है एलईडी फ्लैश। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है। लावा एक्स41+ की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है।
बैटरी 2500 एमएएच की है। हैंडसेट के कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलेगा। इसका डाइमेंशन 145x71.2x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 154 ग्राम।