लावा ने अपनी कैप्टन सीरीज में दो नए फ़ीचर फोन कैप्टन एन1 और कैप्टन के1+ लॉन्च कर दिए हैं। कैप्टन एन1 की कीमत 1150 रुपये और कैप्टन के1+ की कीमत 1250 रुपये है। कैप्टन एन1 और कैप्टन के1+ ब्लैक-रेड, ब्लैक-ब्राउन, ब्लैक-डार्क ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन में उपलब्ध होंगे। दोनों फोन देशभर में रिटेल और मल्टी ब्रांड स्टोर पर मिलेगे।
कैप्टन एन1 फोन स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है और इस्तेमाल करने में आसान है। जबकि कैप्टन के1+ की खासियत इसमें दी गई 1750 एमएएच की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर लंबे समय चलती है।
कैप्टन एन1 और कैप्टन के1+ में 1.8 इंच स्क्रीन है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और वायरलेस एफएम है। दोनों ही हैंडसेट में वीजीएस रियर कैमरा दिया गया है जिससे तस्वीरों के अलावा वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है। कैप्टन एन1 और कैप्टन के1+ में ब्लूटूथ और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फ़ीचर भी दिए गए हैं।
कैप्टन एन1 और कैप्टन के1+ मल्टी-लिंगुअल सपोर्ट के साथ आते हैं। कैप्टन एन1 में हिंदी, तमिल और तेलगू तीन भारतीय भाषाओं का इन-बिल्ट सपोर्ट दिया गया है। जबकि कैप्टन के1+ हिंदी, मराठी, गुजराती, तेलगू और कन्नड़ भाषाएं सपोर्ट करता है। कैप्टन एन1 में 'फनकॉल' नाम का ऐप प्रीलोडेड आता है जिससे यूज़र किसी वास्तविक कॉल के दौरान अपनी आवाज़ बदलकर किसी मजेदार आवाज में बात कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।