Lava ने लॉन्च किया 3,299 रुपये का 3G स्मार्टफोन Flair P1i

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 19 अगस्त 2015 13:45 IST
लावा (Lava) ने मंगलवार को आइरिस एटम 2 (Iris Atom 2) स्मार्टफोन के साथ अपना लावा फ्लेयर पी1आई (Lava Flair P1i) हैंडसेट भी लॉन्च किया। इस बजट स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर 3,299 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है, लेकिन कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Lava Flair P1i को इस साल मई महीने में लॉन्च किए गए लावा फ्लेयर पी1 (Lava Flair P1) का बजट वर्ज़न बताया जा रहा है। दोनों ही डिवाइस में मुख्य अंतर स्टोरेज क्षमता का है।

यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला एक डुअल सिम डिवाइस है। Lava Iris Flair P1i में 4 इंच का WVGA (800x480 pixels) TFT रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह single-core 1GHz प्रोसेसर (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) और 256MB के रैम (RAM) के साथ आएगा। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वीडियो चैटिंग के लिए VGA (0.3 मेगापिक्सल) फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा। हैंडसेट में HDR और पनोरमा जैसे कैमरा मोड भी उपलब्ध हैं।
Flair P1 की 2GB की इनबिल्ट स्टोरेज की तुलना में Flair P1i स्मार्टफोन 512MB की बिल्ट इन स्टोरेज के साथ आएगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में 3G, वाई-फाई, USB 2.0, GPS और ब्लूटूथ के लिए सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में 1400mAh की बैटरी है और यह ब्लैक व व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

(यह भी देखें: Lava Flair P1i बनाम Lava Flair P1)

कंपनी ने मंगलवार को अपना Iris Atom 2 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया। इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 4,949 रुपये है। Android 4.4 KitKat ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Lava Iris Atom 2 स्मार्टफोन में 4.5 इंच का FWVGA (854x480 pixels) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। डिवाइस में 1.3GHz quad-core (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद होगा 512MB का रैम (RAM)। स्मार्टफोन में लार्गन लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल (VGA) का है। Iris Atom 2 की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस वाई-फाई, USB 2.0, GPS और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 1750mAh की बैटरी है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. रिलीज से पहले ही मिल जाएंगे WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स! ऑन करना होगा ये ऑप्शन
#ताज़ा ख़बरें
  1. किस फ्लोर पर है बच्चा ये भी बताएगी Xiaomi की नई Kids Watch! जानें फ्लिप कैमरा, SOS अलर्ट वाली स्मार्टवॉच की कीमत
  2. रिलीज से पहले ही मिल जाएंगे WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स! ऑन करना होगा ये ऑप्शन
  3. iPhone 18 को लेकर Apple सीरियस? गायब होगा डायनामिक आइलैंड, मिलेंगे बड़े अपग्रेड्स!
  4. Amazon Great Republic Day Sale 2026: गेमिंग, प्रोडक्टिविटी या एंटरटेनमेंट, हर किसी के लिए सस्ते लैपटॉप डील्स!
  5. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Red Magic 11 Air गेमिंग स्मार्टफोन, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Amazon की सेल में Canon, HP और अन्य ब्रांड्स के प्रिंटर्स पर बड़ा डिस्काउंट
  7. Amazon की सेल में Asus, Dell, Lenovo और कई ब्रांड्स के प्रीमियम लैपटॉप्स पर बड़ा डिस्काउंट
  8. iQOO 15 Ultra ने AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट में बनाया रिकॉर्ड, 4.51 मिलियन प्वाइंट का मिला स्कोर
  9. बिटकॉइन माइनिंग से इकोनॉमी को मजबूत करने की तैयारी कर रहा यह अफ्रीकी देश....
  10. Samsung Galaxy A57 लॉन्च होगा 5000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले के साथ, फुल स्पेसिफिकेशंस लीक
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.