Lava ने आज भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Lava Play Max लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Lava
Lava Play Max में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले है।
Lava ने आज भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Lava Play Max लॉन्च कर दिया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है। Play Max में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यहां हम आपको Lava Play Max के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lava Play Max के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन डेक्कन ब्लैक और हिमालयन व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। यह फोन बिक्री के लिए इस दिसंबर से लावा के सभी रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। इस फोन के साथ देश भर में फ्री होम सर्विस सपोर्ट शामिल है।
Lava Play Max में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300 4nm प्रोसेसर के साथ Mali-G615 MC2 GPU से लैस किया गया है। इस फोन में 6GB / 8GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Play Max के रियर में EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Lava Play Max हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
WhatsApp पर सीधे कैसे पूछे ChatGPT से सवाल, ये है तरीका
50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Poco C85 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Facebook पर वर्क-फ्रॉम-होम के झांसे में फंसी महिला, ठग लिए गए 31 लाख, पुलिस ने दी चेतावनी!