बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava का Blaze Dragon इस सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के चिपसेट की जानकारी दी है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन के लीक हुए डिजाइन से इसमें रेनबो कलर वाला रियर कैमरा मॉड्यूल होने का संकेत मिला था। इसमें आर्टफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) के सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी ने बताया था कि इस स्मार्टफोन के साथ Blaze AMOLED 2 को भी लाया जाएगा।
Lava Blaze Dragon को 25 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 दिया जाएगा। इस पोस्ट के साथ दी गई इमेज में इस
स्मार्टफोन के नीचे स्पीकर ग्रिल, USB Type-C पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक दिख रहा है। इसमें आर्टफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) के सपोर्ट वाले 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसकी कैमरा यूनिट के साथ पिल शेप वाली LED फ्लैश यूनिट दिख रही है।
टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने X पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन का प्राइस 10,000 रुपये से कम होगा। इस स्मार्टफोन की कथित इमेजेज में यह ब्लैक कलर में दिख रहा है। इसका रियर कैमरा मॉड्यूल रेनबो कलर वाली फिनिश के साथ है। इससे पहले Lava ने बताया था कि Blaze Dragon को इस महीने Blaze AMOLED 2 के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, Blaze AMOLED 2 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि Lava के Blaze Dragon में 128 GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। इसमें Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। इस स्मार्टफोन को 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज और 6 GB + 128 GB के दो वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 18 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है।