स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने Lava Blaze 5G के लॉन्च का ऐलान किया है। यह फोन भारत में ई-कॉमर्स साइट अमेजन के जरिए पेश किया जाएगा। बीते माह Lava ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 इवेंट के दौरान इस फोन की घोषणा की थी। ऐसी अफवाहें थी कि यह स्मार्टफोन दिवाली के आसपास भारत में लॉन्च होगा, लेकिन फेस्टिवल सीजन खत्म होने के बाद भी यह फोन मार्केट में कहीं नजर नहीं आया। मगर अब यह स्मार्टफोन ऑफिशियली जगह लेने वाला है। Lava Blaze 5G को भारत में 3 नवंबर को पेश किया जाएगा जो कि कुछ ही दिन दूर है। जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं फोन में 5G कनेक्टिविटी होगी और इसका टारगेट बजट रेंज करीब 10 हजार रुपये तक होगा। आइए Lave Blaze 5G फोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Lava Blaze 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो
Lava Blaze 5G में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो कि HD+ रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का पहला कैमरा, डेप्थ लैंस औऱ माइक्रो यूनिट दी गई है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Lava Blaze 5G में Dimensity 700 दिया गया है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाई जा सकती है। इसमें 4GB RAM और 3GB वर्चुअल RAM दी गई है। इसमें प्री-इंस्टॉल्ड Android 12 OS दिया गया है। बैटरी के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय तक चल सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लू और ग्रीन कलर्स में उपलब्ध है।