Lava Agni 5G को भारत में आज मंगलवार को भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava International के पहले 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। लावा अग्नि 5जी फोन में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। अन्य फीचर्स में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 जीबी रैम और 10 प्रीलोडिड कैमरा फीचर्स शामिल हैं। लावा अग्नि 5जी की टक्कर मार्केट में Realme 8s 5G, Moto G 5G और Samsung Galaxy M32 5G जैसे फोन से होने वाली है।
Lava Agni 5G price in India, availability
Lava Agni 5G की कीमत भारत में 19,999 रुपये सेट की गई है, जो कि फोन के सिंगल 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन की सेल Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से 18 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि, इच्छुक ग्राहक अमेज़न और लावा ई-स्टोर के जरिए आज से ही इस फोन के लिए अपनी प्री-बुकिंग करा सकते हैं। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को लावा अग्नि 5जी खरीदने के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा और अंत में उन्हें 2,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त होगा।
Lava Agni 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) लावा अग्नि 5जी स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है। इस फोन में 6.78 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए लावा अग्नि 5जी स्मार्टफोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है। रियर कैमरे में आपको एआई मोड, सुपर नाइट और प्रो मोड समेत कई प्रीलोडेड कैमरा मोड भी मिलेंगे।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन की स्टोरेज 128 जीबी की है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 90 मिनट से भी कम समय में चार्ज हो जाता है।