लावा ने बेहद ही किफायती स्मार्टफोन ए67 लॉन्च किया है। लावा ए67 को
कंपनी की वेबसाइट पर 4,549 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। उम्मीद है कि इस हैंडसेट को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
लावा ए67 डुअल-सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (800 X 480 पिक्सल) डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले लावा के इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 512 एमबी का रैम भी मौजूद है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं।
लावा के इस 3जी स्मार्टफोन को पावर देने का काम करती है 2000 एमएएच की लिथियम-इयॉन बैटरी। इसके बारे में 170 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 3जी के अलावा जीपीआरएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी2.1 और अन्य आम कनेक्टिविटी फ़ीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। इसका डाइमेंशन 145.5x72x9.2 मिलीमीटर है और वज़न 154 ग्राम।
गौरतलब है कि लावा ने अप्रैल महीने में तीन किफायती एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।