कार्बन ने चार नए 4जी स्मार्टफोन ऑरा नोट 4जी, के9 स्मार्ट 4जी, टाइटेनियम विस्टा 4जी और के9 विराट 4जी लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने पहले लॉन्च हो चुके के9 स्मार्ट, टाइटेनियम विस्टा और के9 विराट स्मार्टफोन के 4जी वेरिएंट लॉन्च किए हैं जबकि ऑरा नोट 4जी नया स्मार्टफोन है। ऑरा नोट 4जी और टाइटेनियम विस्टा 4जी स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 6,490 रुपये और 5,090 रुपये है। वहीं के9 स्मार्ट 4जी और के9 विराट 4जी क्रमशः 5,090 रुपये और 5,790 रुपये में मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि इसका लक्ष्य इन स्मार्टफोन के 4जी वेरिएंट के जरिए एंट्री-लेवल यूज़र तक पहुंचने का है।
कार्बन ऑरा नोट 4जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इस फोन में 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले पर चलता है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। बात करें कैमरे की तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा व सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस फफोन में 2800 एमएएच की बैटरी है और इसके रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
कार्बन के9 स्मार्ट 4जी में एक एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है जो एक ग्लास के साथ आता है। कंपनी ने इसे 'अनब्रेकेबल' नाम दिया है। कंपनी ने कहा कि, ''के9 स्मार्ट 4जी इंडस ओएस इंटिग्रेशन के साथ आता है जिससे स्थानीय भाषा में सर्च, टेक्स्ट टू स्पीच और इंडस यूज़र को मुफ्त मैसेज जैसे फ़ीचर मिलते हैं।'' इसके अलावा, फोन में सिंगल टैप से ही फाटफट भुगतान करने के लिए फ्रीचार्ज के नेटिव डायलर को इंटिग्रेट किया गया है। के9 स्मार्ट 4जी में एक 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है। फोन में माली-टी720 जीपीयू और 1 जीबी रैम है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ फ्रंट कैमरा भी है। यह फोन सैंडस्टोन ब्लैक फिनिश के साथ ब्लैक व ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।
अब बात कार्बन
टाइटेनियम विस्टा 4जी की, इस फोन में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर व 1 जीबी रैम है। बात करें कैमरे की तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 5 मेगापिक्ल फ्रंट कैमरा है। फोन में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। यह फोन शैंपेन व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।
वहीं
कार्बन के9 विराट 4जी 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 2800 एमएएच की बैटरी है और यह फोन व्हाइट शैंपेन व ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।