देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने नया एंट्री-लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन ए91 स्टॉर्म पेश किया है। नए हैंडसेट को कंपनी की
वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसे एक ई-कॉमर्स साइट से 2,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस कीमत में कार्बन ए91 स्टॉर्म की भिड़ंत इंटेक्स के एंट्री लेवल
एक्वा 3जी प्रो क्यू स्मार्टफोन से होगी। 2,999 रुपये के इस
स्मार्टफोन की बिक्री हाल ही में शुरू हुई थी।
(जानें:
कार्बन ए91 स्टॉर्म बनाम इंटेक्स एक्वा 3जी प्रो क्यू)
कार्बन ए91 स्टॉर्म एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 240 पीपीआई। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी का रैम दिया गया है। कार्बन ए91 स्टॉर्म में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस वाला फ्रंट कैमरा है।
4 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल संभव है। यह हैंडसेट 3जी, जीपीआरएस/ एज, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एफएम रेडियो, एज, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा।
2200 एमएएच लिथियम-इयॉन बैटरी से लैस कार्बन ए91 स्टॉर्म 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। कंपनी की लिस्टिंग से पता चला है कि बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में करीब 3 घंटे का वक्त लगेगा। यह ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका डाइमेंशन 127x64.2x10.5 मिलीमीटर है और वज़न 117 ग्राम। ए91 स्टॉर्म अभी
अमेज़न इंडिया की साइट पर उपलब्ध है।