Jio Phone यूज़र अब रिलायंस जियो के जियो रेल ऐप के ज़रिए ही IRCTC द्वारा दी जाने रेल टिकट बुकिंग सेवा का फायदा उठा पाएंगे। इस ऐप से यूज़र ट्रेन टिकट बुक और कैंसिल कर पाएंगे। रेलवे टिकट बुकिंग के लिए आप ऐप में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ई-वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा जियो फोन यूज़र इस ऐप की मदद से पीएनआर स्टेटस, ट्रेन टाइमिंग्स, रूट और सीट उपलब्धता की जांच कर सकते हैं। JioRail ऐप को जियोस्टोर से Jio Phone और Jio Phone 2 में डाउनलोड किया जा सकता है।
सबसे अहम फीचर की बात करें तो Jio Rail ऐप की मदद से जियो फोन यूज़र ट्रेन टिक बुक और कैंसल कर सकते हैं। ऐप IRCTC की रिजर्व्ड बुकिंग सर्विस को इस्तेमाल में लाकर जियो फोन यूज़र को यह सुविधा देता है। रेल टिकट बुकिंग का भुगतान करने के लिए यूज़र डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ई-वॉलेट को इस्तेमाल में ला सकते हैं। अगर यूज़र के पास IRCTC अकाउंट नहीं है तो Jio Rail ऐप में ही अकाउंट बनाने का विकल्प मिलता है। इसके बाद ही रेल टिकट बुकिंग संभव है।
रेल टिकट बुक और कैंसल करने के अलावा Jio Rail ऐप की मदद से आप पीएनआर स्टेटस जांच पाएंगे। इसके अलावा ट्रेन से जुड़ी जानकारी, टाइमिंग्स, रूट और सीट उपलब्धता का भी पता लगाया जा सकता है। Reliance Jio ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में पीएनआर स्टेटस में बदलाव का अलर्ट, लोकेट अ ट्रेन और सफर के दौरान खाना ऑर्डर करने जैसे फीचर इस ऐप का हिस्सा बन जाएंगे।
Jio Rail ऐप को
जियो फोन और
जियो फोन 2 पर जियो स्टोर के ज़रिए डाउनलोड किया जा सकता है।
याद रहे कि बीते साल ही रिलायंस जियो ने व्हाट्सऐप को जियो फोन का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद जियो फोन के लिए अलग यूट्यूब ऐप भी लाया गया।