Jio Phone बुकिंग स्टेटस जांचने का तरीका

कंपनी ने जियोफोन बुकिंग की स्टेटस जांचने के लिए दो विकल्प दिए हैं। इसकी मदद से ग्राहक जान पाएंगे कि उन्हें फोन की डिलिवरी कब तक मिलेगी।

विज्ञापन
Ravi Sharma, अपडेटेड: 30 अगस्त 2017 19:16 IST
ख़ास बातें
  • JioPhone की बुकिंग प्रक्रिया फिलहाल बंद है
  • कई लोग ऐसे हैं जो 24 और 25 अगस्त को हैंडसेट को बुक करने में सफल रहे
  • उन्हें अब भी यह नहीं पता है कि जियो फोन कब तक मिलेगा
JioPhone की बुकिंग प्रक्रिया फिलहाल बंद है। संभव है कि आपने भी यह हैंडसेट नहीं बुक कराया हो। ऐसे में इच्छुक ग्राहक बेसब्री से अगली बार जियोफोन की बुकिंग शुरू होने का इंतज़ार कर रहे होंगे। कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि बुकिंग फिर कब से शुरू होगी। वैसे, कई लोग ऐसे भी हैं जो 24 और 25 अगस्त को हैंडसेट को बुक करने में सफल रहे। लेकिन उन्हें अब भी यह नहीं पता है कि जियो फोन कब तक मिलेगा। दावा तो सितंबर तक मिल जाने का किया गया है। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने जियोफोन बुकिंग की स्टेटस जांचने के लिए दो विकल्प दिए हैं। इसकी मदद से ग्राहक जान पाएंगे कि उन्हें फोन की डिलिवरी कब तक मिलेगी।
 

Jio Phone बुकिंग स्टेटस ऑफलाइन जांचने का तरीका

अगर आपने जियोफोन बुक किया है तो आपको कंपनी की ओर से ट्रांजेक्शन आईडी एसएमएस के तौर पर भेजा गया होगा। इसके अलावा आपके फोन नंबर के साथ बुक किए गए हैंडसेट यूनिट के वाउचर भी दिए गए होंगे। इसके नीचे एक फोन नंबर 18008908900 होगा। अगर आप बुकिंग स्टेटस या डिलिवरी तारीख जानना चाहते हैं तो आप अपने उस नंबर से ही कॉल करें जिस पर बुकिंग की पुष्टि हुई है। इसके बाद आईवीआर के निर्देशों का पालन करें।

अभी आईवीआर की ओर से आपको सुनने को मिलेगा, "आपको वाउचर काविस्तृत ब्यौरा एसएमएस के ज़रिए भेज दिया जाएगा।" इसके बाद एक एसएमएस आएगा जिसमें डिलिवरी तारीख का ज़िक्र नहीं होगा। इसमें कोई स्टोर का ज़िक्र नहीं होगा। संभव है कि रिलीज तारीख नज़दीक आने पर आपको और जानकारी दी जाए।
 

Jio Phone बुकिंग स्टेटस ऑनलाइन जांचने का तरीका

जियोफोन की बुकिंग स्टेटस ऑनलाइन जांचने के लिए मायजियो ऐप खोलें। इसके बाद मैनेज बुकिंग विकल्प पर टैप करें। इसके बाद अपना रिजस्टर्ड फोन नंबर दें। इसके बाद ओटीपी डालें। अब आपको माय वाउचर पेज नज़र आएगा। अभी स्टेटस फील्ड खाली है। लेकिन जैसे ही फोन की डिलिवरी शुरू होगी। संभव है कि इस पेज पर डिलिवरी की तारीख और स्टोर का ज़िक्र हो।

आप चाहें तो जियोफोन बुकिंग को मायजियो ऐप इस्तेमाल करके ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए मैनेज बुकिंग सेक्शन में जाना होगा।

अगर आप पहली बार जियो ब्रांड के फीचर फोन को बुक करने में सफल नहीं रहे थे तो आप इसकी उपलब्धता की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। अगर आप कंपनी की वेबसाइट पर साइनअप करेंगे तो आपको इसके लिए अलर्ट भी मिल जाएगा। यहां पर अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और पिनकोड दें। आप जैसे ही रजिस्टर करेंगे, आपको कंपनी की ओर से एक एसएमएस आएगा, "प्री-बुकिंग शुरू होने पर हम आपको अवगत कराएंगे।"
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Reliance Jio, JioPhone, JioPhone Booking
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Pixel 9 पर फेस्टिव सीजन में बड़ा डिस्काउंट, मिल रहा 25 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता
  2. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  3. Huawei Watch D2: ECG, ABPM जैसे एडवांस हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple को iPhone 17 सीरीज के लिए मिल रही जोरदार डिमांड, iPhone Air के लिए ठंडा रिस्पॉन्स
  2. River Indie Gen 3: 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ 'इलेक्ट्रिक स्कूटर का SUV'! जानें कीमत
  3. Huawei Watch D2: ECG, ABPM जैसे एडवांस हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
  4. Amazon की सेल में स्मार्ट होम डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट
  5. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  6. Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  7. iQOO 15 में मिलेगा फास्ट 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इस महीने हो सकता है लॉन्च
  8. Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?
  9. आसमान से बरसेंगे तारे! इन तारीखों में दिखाई देगा Orionid Meteor Shower का जलवा
  10. Lava ला रहा नया Agni 4, महंगे स्मार्टफोन को देगा टक्कर, जानें कैसे होंगे फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.