रिलायंस जियो के
जियोफोन की प्री-बुकिंग कई इच्छुक ग्राहकों के लिए निराशा की खबर लेकर आई है। कंपनी ने प्री-बुकिंग का वक्त साढ़े पांच बजे बताया था लेकिन मायजियो ऐप और रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट ने पहले ही काम करना बंद कर दिया। गैजेट्स 360 टीम के कई संवाददाताओं ने इस दौरान जियो फोन की प्री-बुकिंग करने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
मायजियो ऐप की बात करें तो ऐप खुलने के बाद हम अगले पेज तक नहीं पहुंच पा रहे थे। इसके अलावा प्री बुकिंग का विकल्प भी नहीं दिख रहा था। वहीं, रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर कंटेंट एरर का मैसेज दिखा रहा था। गैजेट्स 360 को जानकारी मिली है कि कई यूज़र Jio.com की वेबसाइट नहीं खोल पा रहे हैं। वहीं, मायजियो ऐप को भी एक बार में खोलने में सफल नहीं पा रहे हैं। निराशा की बात यह है कि जियोफोन की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए यही दो प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं।
Jio Phone बुक करने का तरीका?
मायजियो ऐप के ज़रिए जियोफोन बुक करने के लिए ऐप को खोलें। इसके बाद प्रीबुक नाउ के विकल्प पर टैप करें। अब अपना फोन नंबर दें और आप जिस इलाके में रह रहें हैं, वहां का पिनकोड नंबर दें। इसके बाद टैब पू प्रोसीड पर क्लिक करें। हो गई बुकिंग। इसके बाद आपको ऐप के अलावा एसएमएस के ज़रिए बुकिंग आईडी मिलेगी। यह बुकिंग आईडी फोन की डिलिवरी लेते वक्त काम आएगी। अपने किसी दोस्त या परिजन के लिए फोन बुक करना है तो उस शख्स का मोबाइल नंबर दें और उसके घर का पिनकोड डालें। और इसके बाद भुगतान कर दें। इस परिस्थिति में आपके साथ आपके मित्र के मोबाइल नंबर पर भी बुकिंग आईडी एसएमएस के जरिए आएगी। इसमें उस रिटेलर का भी पता होगा जहां से आप फोन पाएंगे।
जियो फोन की कीमत और डिलिवरी की तारीख?
जैसा कि हमने आपको पहले बताया। फोन प्रभावी तौर पर मुफ्त है। लेकिन आपको सिक्योरिटी डिपाज़िट के लिए 1,500 रुपये देने पड़ेंगे। गैजेट्स 360 को जानकारी मिली है कि यह राशि दो हिस्सों में जमा होगी। बुकिंग के वक्त 500 रुपये देने होंगे, बाकी 1,000 रुपये फोन मिलने पर।
JioPhone आपको कब तक मिलेगा? यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने बुकिंग कितने पहले कराई है। रिलायंस जियो ने इसके लिए पहले आओ- पहले पाओ की नीति अपनाई है। कंपनी की कोशिश हर हफ्ते 50 लाख डिवाइस उपलब्ध कराने की है। लेकिन मांग बहुत ज़्यादा होने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनी के वादे पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता।