अगर आप सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) और सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ में से किसी एक स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस ऑफर के बारे में ज़रूर जान लें। दरअसल, इन स्मार्टफोन के लिए Jio और Samsung के बीच साझेदारी हुई है। अब इच्छुक ग्राहक जियो की ओर से कैशबैक पाएंगे, साथ में कुछ और भी फायदे मिलेंगे। बीते साल से जियो ने कई स्मार्टफोन के साथ ऐसा ही कैशबैक ऑफर दिया है। इस सूची में अब सैमसंग के ये दोनों फोन भी शामिल हो गए हैं। इन ऑफर के ज़रिए Jio ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ना चाहती है। बता दें कि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली यह टेलीकॉम कंपनी 180 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ चौथे स्थान पर है।
इस ऑफर के तहत,
Samsung Galaxy J2 (2018) खरीदने वाले जियो सब्सक्राइबर को 2,750 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक वाउचर (50 रुपये के 55 कैशबैक वाउचर) मिलेगा। इसके साथ 100 जीबी 4जी डेटा (10 जीबी डेटा के 10 वाउचर) भी मुफ्त दिया जाएगा। यह ऑफर 30 सितंबर 2018 तक वैध है। यूज़र कैशबैक और अन्य ऑफर के फायदे 198 और 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ भी पा सकते हैं।
इसी तरह से
Samsung Galaxy J7 Duo खरीदने वाले जियो सब्सक्राइबर भी 2,750 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक (50 रुपये के 55 कैशबैक वाउचर) पाएंगे। इसके साथ सर्वाधिक चार रीचार्ज तक डबल डेटा मिलेगा। यह ऑफर सितंबर 2018 तक वैध है। कैशबैक का फायदा 198 रुपये या 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ उठाया जा सकता है। वहीं, डबल डेटा ऑफर 198 रुपये या उससे महंगे प्लान पर ही वैध है।
याद रहे कि Samsung Galaxy J2 (2018) को भारत में
अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त भी ऐसे ही ऑफर उपलब्ध थे। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों कंपनियों ने इस साझेदारी को जारी रखने का फैसला किया है। Galaxy J2 (2018) की अहम खासियतों में सैमसंग मॉल ऐप शामिल है।
Samsung Galaxy J7 Duo को भी
अप्रैल में ही लॉन्च किया गया था। लेकिन इसके साथ कोई लॉन्च ऑफर नहीं था। अब रिलायंस जियो के इस ऑफर के साथ Samsung ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।