आज स्मार्टफोन बाज़ार में जहां स्मार्टफोन बड़े होते जा रहे हैं, वहीं कुछ स्मार्टफोन निर्माता छोटे स्क्रीन को तवज़्जो दे रहे हैं। अब, स्मार्टफोन बाज़ार में कदम रखा है एक बेहद छोटे स्क्रीन वाले जेली स्मार्टफोन ने। जेली 1 जीबी रैम/8 जीबी स्टोरेज की कीमत 109 डॉलर (करीब 6,900 रुपये) और 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वाले जेली प्रो की कीमत 125 डॉलर (करीब 8,000 रुपये) है। किकस्टार्टर पर जेली और जेली प्रो को क्रमशः 59 डॉलर (करीब 3,800 रुपये) और 75 डॉलर (करीब 4,800 रुपये) में पेश किया गया है। कंपनी द्वारा इस फोन की बिक्री अगस्त में शुरू करने की उम्मीद है।
जेली स्मार्टफोन को अमेरिका में व्हाइट, स्काई ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन का स्क्रीन भले ही छोटा हो, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन दमदार हैं। इस स्मार्टफोन को शंघाई की कंपनी यूनिहर्ट्ज़ ने पेश किया है।
जेली स्मार्टफोन में 2.45 इंच ( 240 x 432 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। फोन में 1 जीबी रैम है। वहीं प्रो वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ आता है। स्टोरेज 8 जीबी है जबकि प्रो वेरिएंट में 16 जीबी स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोन में एंड्रॉयड नूगा के अलावा, गूगल प्ले पहले से इंस्टॉल आता है। जेली एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन को पावर देने के लिए 950 एमएएच की बैटरी है। जिसके तीन दिन तक का टॉकटाइम और सात दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
अच्छी बात है कि फोन में 4जी एलटीई कनेक्टविटी सपोर्ट करता है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 92.3 x 43 x 13.3 मिलीमीटर है। फोन में एक रियर व फ्रंट कैमरा भी है। इसके अलावा फोन में जायरोस्कोप, जी-सेंसर और कंपास दिए गए हैं।