आईवूमी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ के नई जेनरेशन के डिवाइस आई1 और आई1एस लॉन्च कर दिए। चीनी स्मार्टफोन कंपनी के नए आईवूमी आई1 और आई1एस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि ये दोनों स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 10 जनवरी, बुधवार को फ्लैश सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इस फ्लैश सेल का आयोजन बुधवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।
आईवूमी आई1 और आई1एस की कीमत व लॉन्च ऑफरiVoomi i1 की कीमत
5,999 रुपये और iVoomi i1s की कीमत
7,499 रुपये है। आईवूमी ने आइडिया के साथ साझेदारी की है और आइडिया सेल्युलर इन स्मार्टफोन की खरीद पर 1,500 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है।
आईवूमी आई1 और आई1एस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रैम व स्टोरेज को छोड़कर दोनों में कोई और फर्क नहीं है। आई1 को 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज जबकि आई1एस को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। बाकी सभी स्पेसिफिकेशन दोनों हैंडसेट में एक जैसे हैं।
आईवूमी आई1 और आई1एस में 5.45 इंच (640x1280 पिक्सल) एचडी इनफिनिटी एज डिस्प्ले है जिसकाआस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यानी आपको फोन में पतले किनारे वाले बड़े डिस्प्ले का मज़ा मिलेगा। इन दोनों में 13 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटीके 6737 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए 720 एमपी1 दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं। आईवूमी के इन दोनों फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। दोनों स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं।
कैमरे की बात करें तो आईवूमी आई1 और आई1एस में फ्लैश व ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौज़ूद है। आईवूमी के ये दोनों डिवाइस ज़ेड ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर में मिलेंगे। दोनों स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, जीपीआरएस, वाई-फाई 801.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, फिंगरप्रिंट सेंसर और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इन फोन में जी-सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। डाइमेंशन 70.8x151x9.35 और वज़न 165 ग्राम है।