iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में Snapdragon चिप दी गई है और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। iQoo Z6 Pro 5G में 6.44 इंच AMOLED है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, iQoo Z6 4G में 5,000mAh बैटरी है जिसके साथ 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में एक्सटेंडेड रैम फीचर भी मिलता है।
iQoo Z6 Pro 5G, iQoo Z6 4G price in India, availability
iQoo Z6 Pro 5G की कीमत भारत में 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। फोन का टॉप एंड वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 28,999 रुपये है। इसे लीजन स्काई और फैन्टम डस्क कलर में पेश किया गया है। फोन को Amazon और iQoo India eStore से Amazon Summer Sale के दौरान खरीदा जा सकेगा।
iQoo Z6 4G के बेस 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,499 रुपये है और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसे 8GB + 128GB मॉडल में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। फोन को ल्यूमिना ब्लू और रेवेन ब्लैक में Amazon और iQoo India eStore से खरीदा जा सकेगा।
iQoo Z6 Pro 5G specifications
iQoo Z6 Pro 5G में Android 12 ओएस है और टॉप पर Funtouch OS 12 की स्किन मिलती है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080x2,404 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। डिवाइस ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G SoC से लैस है जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ पेअर किया गया है।
iQoo Z6 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.79 अपर्चर लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर है। इसके अलावा f/2.4 अपर्चर लेंस वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
iQoo Z6 Pro 5G स्मार्टफोन 256GB तक की इनबिल्ट UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। इसकी 4,700mAh की बैटरी के साथ 66W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट है। फोन के डाइमेंशन 159.6x73.5x8.49mm और वजन 187 ग्राम है।
iQoo Z6 4G specifications
iQoo Z6 4G डुअल-सिम (नैनो) फोन है जो Funtouch OS 12 की स्किन के साथ Android 12 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल-एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट है। फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 680 चिप है। इसके अलावा 8GB तक LPDDR4X रैम मिलती है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ में f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और F/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा भी दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।
iQoo Z6 4G फोन में 128GB तक इनबिल्ट UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट है। इसमें एक्सिलरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। iQoo Z6 4G में 5,000mAh की बैटरी है जो 44W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ है। डिवाइस के डाइमेंशन 160.80x73.79x8.42mm और वजन 182 ग्राम है।