iQOO Neo 9 सीरीज चीन में जल्द लॉन्च होने वाली है। जिसे संभावित रूप से दिसंबर अंत में पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले सीरीज के मॉडल iQOO Neo 9 Pro के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। अभी तक लीक्स में सामने आ चुका है कि फोन में 6.78 इंच साइज में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला OLED पैनल देखने को मिल सकता है। इसमें 2800 x 1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन, और 144Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। अब फोन के प्रोसेसर को लेकर बड़ा अपडेट मिल रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं।
iQOO Neo 9 Pro कंपनी की अपकमिंग सीरीज iQOO Neo 9 में फ्लैगशिप मॉडल है जिसके प्रोसेसिंग डिटेल्स सामने आए हैं। फोन में Dimensity 9300 चिपसेट बताया गया है। अब दरअसल फोन के Antutu स्कोर सामने आ गए हैं। फोन ने बेंचमार्क पर 2,334,911 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसमें फोन के CPU स्कोर 524,383 हैं, GPU स्कोर 984,162 पॉइंट्स पर हैं, मैमोरी में इसने 483,234 पॉइंट्स का स्कोर किया है। UX टेस्ट में फोन ने 343,132 पॉइंट्स का स्कोर किया है। इन स्कोर्स से पता चलता है कि डिवाइस काफी दमदार होने वाला है जिसने Vivo X100 से भी ज्यादा स्कोर किया है। रोचक बात ये है कि इस फोन में भी वही प्रोसेसर है। तो कहा जा सकता है कि iQOO Neo 9 Pro में प्रोसेसर को ऑप्टिमाइज करके पेश किया जा रहा है।
iQOO Neo 9 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार फोन में 6.78 इंच 1.5K रिजॉल्यूशन वाला OLED पैनल बताया जा रहा है। इसमें 2800 x 1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन, और 144Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। यह 2160Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का IMX920 सेंसर बताया जा रहा है, और 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 लेंस बताया जा रहा है। फ्रंट में यह 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है।
IQOO स्मार्टफोन में 24GB तक रैम देखने को मिल सकती है। जो कि LPDDR5x टाइप होगी। साथ ही 1TB तक स्टोरेज स्पेस होगा। फोन 5,160mAh बैटरी से लैस होकर आ सकता है जिसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। यह एंड्रॉयड 14 आधारित OriginOS 4 पर रन करेगा, ऐसी जानकारी है।