iQoo Neo 3 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है। पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन सुर्खियों में बना हुआ था। अब आखिरकार इसके लॉन्च के साथ आइकू नियो 3 5जी की स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की जानकारी मिल गई है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh बैटरी है। इसमें तेज़ फाइल ट्रांस्फर के लिए UFS 3.1 स्टोरेज शामिल है और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 है। iQoo Neo 3 5G दो रंग के विकल्पों में आता है और 29 अप्रैल से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
iQoo Neo 3 5G price, availability
आइकू नियो 3 5जी के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,698 चीनी युआन (लगभग 28,900 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प को 2,998 चीनी युआन (लगभग 32,100 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं, 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल क्रमश: 3,298 चीनी युआन (लगभग 35,400 रुपये) और 3,398 चीनी युआन (लगभग 36,400 रुपये) में लॉन्च किए गए हैं। प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं और फोन की बिक्री चीन में 29 अप्रैल से शुरू होगी। iQoo Neo 3 5G को नाइट ब्लैक और स्काई ब्लू रंग के विकल्पों में खरीदा जा सकता है।
फिलहाल इसके भारत समेत चीन से बाहर लॉन्च होने को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
iQoo Neo 3 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) आइकू नियो 3 5जी एंड्रॉयड 10 पर आधारित iQoo UI पर चलता है। फोन में 400ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और यह 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.4 प्रतिशत है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर चलता है और अधिकतम 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है।
iQoo Neo 3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा फीचर्स में नाइट व्यू, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, प्रोफेशनल मोड, एआर क्यूट शॉट, शॉर्ट वीडियो, पीडीएएफ और स्मार्ट इमेज रिकग्निशन शामिल हैं।
आइकू नियो 3 5जी में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है। इसका डायमेंशन 163.71x75.55x8.93 मिलिमीटर और वज़न 198.1 ग्राम है। फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो पावर बटन पर सेट है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, एनएफसी, 3.5 मिलिमीटर ऑडियो जैक, 5जी एसए/एनएसए आदि फीचर्स शामिल हैं।