iQOO ने चीनी बाजार में बीते साल iQOO 12 सीरीज और iQOO Neo 9 सीरीज को पेश किया था। अब ब्रांड आगामी सीरीज पर काम कर रहा है। हाल ही में पता चला है कि ब्रांड चीनी बाजार में स्मार्टफोन में Neo 10 सीरीज पर काम कर रहा है। इस साल की चौथी तिमाही में अनुमानि लॉन्च से पहले टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Neo 10 लाइनअप का खुलासा किया है। आइए Neo 10 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO Neo 10 सीरीज
टिप्सटर ने कहा है कि नेक्स्ट जनरेशन की iQOO Neo सीरीज सब-फ्लैगशिप फोन होने के साथ Snapdragon 8 Gen 3 और Dimensity 9400 चिपसेट को अपनाएगी। Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर नई Neo सीरीज के बाद आने वाले स्मार्टफोन में मिलेगा।
इसलिए ऐसा लग रहा है कि iQOO 13 इस साल iQOO Neo 10 सीरीज के बाद लॉन्च हो सकता है। हालांकि, टिप्सटर ने साफ तौर पर नहीं बताया है कि ऐसा लगता है कि Neo 10 फोन Snapdragon 8 Gen 3 पर बेस्ड होगा, वहीं Pro वेरिएंट में Dimensity 9400 हो सकता है।
वीबो पोस्ट से यह भी पता चला है कि iQOO Neo 10 मॉडल में Neo 9 सीरीज से अलग मैटल मिडिल फ्रेम होगा, जिसमें एक प्लास्टिक फ्रेम था। Neo 10 मॉडल फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली सिलिकॉन बैटरी से लैस होगा, जो कि 100W फास्ट चार्जिंग से ज्यादा और 6,000mAh+ बैटरी आ सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में अल्ट्रा-नेरो बेजेल्स के साथ 1.5K रेजॉल्यूशन वाली फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो आई सिक्योरिटी और बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी प्रदान करेगा।
आपको बता दें कि बीते साल
iQOO Neo 9 सीरीज में दो मॉडल Neo 9 और
Neo 9 Pro शामिल थे। Neo 9 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और Neo 9 Pro में डाइमेंशिटी 9300 प्रोसेसर दिया गया था। Neo 9 Pro सिर्फ चीनी तक ही रहा, जबकि Neo 9 को भारत में iQOO Neo 9 के तौर पर रीब्रांड किया गया। फिलहाल Neo 10 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं है।