iQoo 3 स्मार्टफोन भारत में 25 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है और कंपनी इसके कुछ टीज़र के जरिए डिवाइस की कुछ जानकारी साझा भी कर चुकी है। फोन में 48-मेगापिक्सल मेन कैमरा वाला क्वाड कैमरा सेटअप होगा और साथ ही इसमें AI आई ट्रैकिंग तकनीक भी शामिल होगी। अब नए लीक में आइको के आगामी फ्लैगशिप आइको 3 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन की जानकारी मिली है। आइको इंडिया के निदेशक गगन अरोड़ा ने भी अलग से पुष्टि की है कि फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 865 चिपसेट के साथ आएगा।
अरोड़ा ने ट्विटर पर एक
पोस्ट के जरिए फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल होने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया है
iQoo 3 के 4जी और 5जी मॉडल दोनों लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी गेमिंग के लिए साइड पैनल पर मॉन्सटर टच बटन भी देग इसके अलावा फोन में अल्ट्रा गेम मोड और 180Hz टच रिस्पॉन्स रेट भी शामिल होगा।
91Mobiles की एक
ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि iQoo 3 की भारत में कीमत 45,000 रुपये के अंदर होगी। इसके 4G वेरिएंट की कीमत लगभग 35,000 रुपये होने का दावा है। वहीं, 5G वेरिएंट की कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा, आइको 3 की कई तस्वीरें
Weibo पर भी सामने आई हैं। ये तस्वीरें एक निजी इवेंट में ली गई लगती हैं। तस्वीरों में फोन के डिज़ाइन का भी खुलासा होता है। यह भी देखा जा सकता है कि फोन को वॉलकेनो ऑरेंज, टॉरनेडो ब्लैक और क्वांटम सिल्वर रंग के विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा। इसके पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जबकि स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर सेल्फी कैमरा कट आउट शामिल होगा।
एक तस्वीर में iQoo 3 की मुख्य स्पेसिफिकेशन को भी देखा जा सकता है। फोन सुपर एमोलेड पैनल वाले 'पोलर व्यू डिस्प्ले' के साथ आएगा। इसमें एलपीडीडीआर5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज होगी। फ्लैगशिप फोन में 55W सुपर फ्लैश चार्ज के साथ 4,400 एमएएच बैटरी दी जाएगी, साथ ही एक HiFi AK4377A PA एम्प्लिफायर भी होगा।