iQOO की पहचान Vivo के सबब्रैंड के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन इसके स्मार्टफोन्स ने जो पॉपुलैरिटी बटोरी, उसने iQOO को अलग जगह बनाने के लायक बनाया है। कंपनी मिड रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक फोन्स लॉन्च कर रही है। iQOO 13 को इस साल की चौथी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। कहा जाता है कि यह उन चुनिंदा फोन्स में शामिल होगा, जिसमें क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Gen 4 SoC दिया जाएगा। यह प्रोसेसर अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है। जाहिर है iQOO 13 सीरीज को उसके बाद ही लॉन्च किया जाएगा।
हाल में Smart Pikachu नाम के टिप्सटर ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक
पोस्ट में iQOO 13 सीरीज की बैटरी और चार्जिंग क्षमताओं के बारे में बताया। उनका कहना है कि iQOO 13 में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह 120 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
पिछले लीक्स की बात करें तो फोन में Snapdragon 8 Gen 4 SoC दिए जाने की अफवाह है। कहा जाता है कि सीरीज में iQOO 13 के अलावा एक प्रो वेरिएंट होगा। स्टैंडर्ड मॉडल में 1.5K रेजॉलूशन वाला फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि Pro वेरिएंट में 2K रेजॉलूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है।
फोन की लॉन्च टाइमलाइन पर अभी सटीक इन्फर्मेशन नहीं है। माना जाना चाहिए कि डिवाइस अक्टूबर 2024 के बाद आएगी, जब क्वॉलकॉम का नया प्रीमियम एसओसी लॉन्च हो जाएगा।
बात करें
iQOO 12 स्मार्टफोन्स की तो
iQOO 12 5G में ‘क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3' प्रोसेसर दिया गया है। उसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी, 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां हैं। iQOO 12 5G में 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरों के साथ एक 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मिलता है। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।