देक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple ने इस साल iPhone 2018 के तहत तीन मॉडल को लॉन्च किया है।
iPhone XS,
iPhone XS Max और
iPhone XR। आईफोन Xएस, आईफोन Xएस मैक्स की बिक्री भारत में पहले ही शुरू हो चुकी है। लेकिन कंपनी के तीसरे मॉडल यानी आईफोन Xआर की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। याद करा दें कि पिछले महीने कंपनी ने iPhone XR की बिक्री की तारीख की घोषणा की थी। भारत में फोन की प्
री-ऑर्डर बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू हुई थी।
iWorld, Unicorn, Imagine और अन्य ऑफलाइन रीसेलर पर फोन को बेचा जाएगा। ग्राहक चाहें तो iPhone XR को Flipkart, Jio और Airtel के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकेंगे। iPhone XR में लेटेस्ट ए12 बॉयोनिक चिपसेट, 6.1 इंच एलसीडी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले और सिंगल रियर कैमरा है। आईफोन X की कीमत आईफोन Xएस और आईफोन Xएस मैक्स की तुलना में कम है।
iPhone XR पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स
IndiaiStore पर ऑफर्स की बात करें तो यहां आपको बजाज फिनसर्व कार्ड पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा के साथ सिटी और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर 14,999 रुपये के डाउन पेमेंट देने के साथ ही फोन को खरीद सकते हैं। Jio.com पर प्री-ऑर्डर बुकिंग पिछले सप्ताह शुरू हुई थी, यदि आप एक्सिस या सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। Vodafone और आइडिया सेल्युलर की साइट से भी iPhone XR को खरीद सकते हैं। कंपनी वोडाफोन रेड और Idea Nirvana ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आई है। 499 रुपये या उससे ऊपर के प्लान वाले ग्राहक यदि Vodafone.in या Ideacellular.com से फोन को खरीदते हैं तो चुनिंदा शहर में 48 घंटे में डिलीवरी के साथ एक साल के लिए 20 प्रतिशत रेंटल डिस्काउंट मिलेगा।
iPhone XR की भारत में कीमत
ऐप्पल आईफोन Xआर की कीमत भारत में 76,900 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 64 जीबी वेरिएंट का है। 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट 91,900 रुपये में बेचा जाएगा। 26 अक्टूबर यानी आज शाम 6 बजे से ऐप्पल के ऑफलाइन और ऑनलाइन पार्ट्नर पर फोन की सेल शुरू हो जाएगी। ग्राहक फोन को ब्लैक, ब्लू, कोरल, रेड, व्हाइट और येलो रंग में खरीद सकते हैं।
Apple iPhone XR स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन आईफोन Xआर आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 पर चलेगा। इसमें 6.1 इंच का (828x1792 पिक्सल) एलसीडी रेटिना डिस्प्ले है। डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में नॉच है जिसमें ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम को जगह मिली है। इसमें 3डी टच सपोर्ट नहीं है। नया मॉडल हैप्टिक टच से लैस है। आईफोन Xआर में ऐप्पल के अपने ए12 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके बारे में 30 प्रतिशत तेज़ ऐप लॉन्च टाइम का दावा किया गया है।iPhone XR की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। यह फोन 7000 सीरीज़ एरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम बिल्ड वाला है। इस फोन को आईपी67 रेटिंग मिली है। तस्वीरों और वीडियो कैपचर करने के लिए पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/1.8 है। रियर सेंसर क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस कैमरे से यूज़र पोर्ट्रेट मोड में बेहतर तस्वीरें ले पाएंगे।