Apple ने बुधवार को कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद ऐप्पल पार्क कैंपस में इवेंट के दौरान
iPhone XR,
iPhone XS, and
iPhone XS Max को लॉन्च किया। आईफोन एक्सआर,आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सएस मैक्स के साथ कंपनी ने Apple Watch Series 4 पर से भी पर्दा उठा दिया है। नए iPhone 2018 मॉडल लॉन्च होने के बाद
iPhone SE,
iPhone 6s और iPhone X को अमेरिका में ऐप्पल स्टोर से हटा लिया गया है।
iPhone 7 और
iPhone 8 की कीमत में भी कटौती कर दी गई है। हर साल कंपनी अपने सालाना iPhone इवेंट के बाद पुराने हैंडसेट को ऐप्पल स्टोर से हटा लेती है, साथ ही कुछ डिवाइस की कीमत में कटौती देखने को मिलती है।
कंपनी ने
iPhone 7 और
iPhone 8 सीरीज की कीमत में कटौती कर दी है। iPhone 7 की नई कीमत 449 डॉलर (लगभग 32,200 रुपये), iPhone 7 Plus की शुरुआती कीमत अब 569 डॉलर (लगभग 40,900 रुपये) है। iPhone 8 की शुरुआती कीमत अब 599 डॉलर (लगभग 43,100 रुपये), iPhone 8 Plus की शुरुआती कीमत 699 डॉलर (लगभग 50,200 रुपये) है। अमेरिका में iPhone XS की वही कीमत है जो लॉन्च के दौरान iPhone X की थी। iPhone X की कीमत में कटौती करने से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ेगा। आईफोन एक्स को आईफोन एक्सएस के साथ बेचना समझदारी का सौदा नहीं, इसी वजह से ऐप्पल ने iPhone X को ऐप्पल स्टोर से हटा दिया है।
Apple iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max की कीमत
ऐप्पल आईफोन Xआर की कीमत भारत में 76,900 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 64 जीबी वेरिएंट का है। भारत में iPhone XS की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में आपको 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है। iPhone XS Max के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है।
अमेरिका में ऐप्पल आईफोन Xआर के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (करीब 53,900 रुपये) है। 128 जीबी वेरिएंट को 799 डॉलर (करीब 57,500 रुपये) और 256 जीबी वेरिएंट को 899 डॉलर (करीब 64,700 रुपये) में बेचा जाएगा। iPhone XS की कीमत 999 डॉलर (करीब 71,800 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। 256 जीबी वेरिएंट 1,149 डॉलर (करीब 82,600 रुपये) और 512 जीबी वेरिएंट 1,349 डॉलर (करीब 97,000 रुपये) में बेचा जाएगा। iPhone XS Max की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) है। इस दाम में 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। मैक्स मॉडल का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,249 डॉलर (करीब 89,800 रुपये) में बेचा जाएगा। 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,449 डॉलर (करीब 1,04,200 रुपये) है।
iPhone XR की प्री-ऑर्डर बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। मार्केट में इसे 26 अक्टूबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। iPhone XS और iPhone XS Max दोनों ही मॉडल की प्री-ऑर्डर बुकिंग 14 सिंतबर से शुरू होगी। इन्हें 21 सितंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। भारत में ये दोनों ही फोन 28 सितंबर से उपलब्ध होंगे। ग्राहक आईफोन Xएस और आईफोन Xएस मैक्स को स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में खरीद पाएंगे।