Apple iPhone SE 2: ऐप्पल आईफोन एसई2 का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन अगले साल जनवरी 2020 से शुरू होगा तो वहीं Apple ब्रांड के इस लेटेस्ट हैंडसेट को मार्च 2020 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी एनालिस्ट मिंग-ची कुओ द्वारा दी गई है। पहले मिंग-ची कुओ ने कहा था कि Apple 2020 के पहली छमाही में नए iPad Pro, नए मैकबुक और एआर हेडसेट को लॉन्च करने की तैयारी में है।
iPhone SE 2 Launch
MacRumors की रिपोर्ट में मिंग-ची कुओ द्वारा शेयर किए इन्वेस्टर नोट का जिक्र किया गया है। मिंग-ची कुओ को उम्मीद है कि यह डिवाइस दिखने में iPhone 8 के समान होगा, साथ ही उनका यह भी मानना है कि मौजूदा iPhone 6 और
iPhone 6s यूज़र्स के लिए यह एक पॉपुलर अपग्रेड विकल्प होगा।
पहले कहा गया था कि डिवाइस में Apple A13 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इसी चिपसेट का इस्तेमाल iPhone 11 में भी हुआ है। इसके अलावा फोन में 3 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम हो सकता है और इसकी कीमत 399 डॉलर (लगभग 28,200 रुपये) होने की उम्मीद है। एनालिस्ट का कहना है कि फोन में 4.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है।
मिंग-ची कुओ ने कहा कि iPhone SE 2 में 3डी टच फीचर नहीं मिलेगा। डिवाइस फेस आईडी क बजाय टच आईडी फिंगरप्रिंट रीडर का इस्तेमाल करेगी। आईफोन एसई2 के दो स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं, एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ। iPhone SE 2 के तीन कलर वेरिएंट हो सकते हैं, रेड, सिल्वर और स्पेस ग्रे। उम्मीद की जा रही है कि Apple अगले साल 2020 में आईफोन एसई2 के 30-40 मिलियन यूनिट को बेचेगी।