सबसे पहले आईफोन को आए हुए करीब एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है।और ऐप्पल इस मौके को यादगार बनाने के लिए शानदार फ़ीचर वाले आईफोन 8 को लॉन्च करनाा चाहती है। इस डिवाइस के एक बेज़ेल लेस ओलेड डिस्प्ले, रियर ग्लास होने की उम्मीद है। फोन में होम बटन होने नहीं दिया जा सकता है। आईफोन 8 को लेकर कई ख़बरें आती रहती हैं और लेटेस्ट लीक में आईफोन के स्पेसिफिकेशन और फ्रंट कैमरा की जानकारी मिली है।
केजीआई विश्लेषक मिंग शी कुओ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिवाइस एक नई तरह के शानदार फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। और इसमें एक इन्फ्रारेड मॉड्यूल होगा जिसे 3डी ऑब्जेक्ट इस्तेमाल करने में इस्तेमाल किया जाएगा। यह नया हार्डवेयर, डेप्थ इनफॉर्मेशन को 2डी इमेजरी के साथ मर्ज कर देगा। और इसका इस्तेमाल गेम खेलने, ऑग्युमेंटेड रियलिटी ऐप्लिकेशन, फेशियल रिकग्निशन और आइरिस स्कैनिंग के लिए इस्तेमाल होग। उदाहरण के लिए, गेम खेलते समय फ्रंट कैमरे से खिलाड़ी की तस्वीर ले सकते हैं। इसके बाद यूज़र अपना 3डी चेहरा बनाकर, गेम के कैरेक्टर के चेहरे से रीप्लेस कर सकते हैं। कई एआर ऐप्लिकेशन को इस नए हार्डवेयर का फायदा मिलेगा। ख़बर है कि इसे प्राइमसेंस (ऐप्पल ने 2013 में इस कंपनी का अधिग्रहण किया था) ने डेवलेप किया है।
ऐप्पल ने सबसे पहले
आईफोन 7 प्लस में डेप्थ डिटेक्शन फ़ीचर दिया था। इसें रियर पर दिए गए दो कैमरे, लेंस द्वारा कैद किए गए ऑब्जेक्ट की दूरी का पता लगा लेते हैं। हालांकि, यह इसका शुरुआती स्तर था। आईफोन 8 में ज्यादा एडवांस्ड 3डी फ्रंट कैमरा होने की ख़बर है जिसे ल्यूमेंटम की इन्फ्रारेड टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इस आईआर ट्रांसमीटर और रिसीवर का निर्माण फॉक्सकॉन ने किया है और फ्रंट कैमरे का उत्पादन सोनी ने।
9टू5मैक ने कुओ की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि ''3डी सिस्टम, फोन से इनविज़िबल आईआर लाइट सिग्नल भेजने पर काम करता है और इसके बाद सिग्नल की पहचान कर यह 14 मेगापिक्सल आईआर रिसीवर का इस्तेमाल कर यह काम करता है।'' कुओ ने यह भी बताया कि बात करें 3डी एल्गोरिद्म की तो ऐप्पल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म से सालों आगे है। और इंडस्ट्री में ऐप्पल का अहम योयगदान है।
ट्रेंडफोर्स की एक
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 8 में 5.8 इंच डिस्प्ले होगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 8 में एक बेज़ेल-लेस डिज़ाइन, 3 जीबी रैम होगा। नए आईफोन को 64 जीबी औौर 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि 128 जीबी वेरिएंट नहीं आएगा। ट्रेंडफोर्स ने
बताया है कि इस डिवाइस की कीमत 1,000 डॉलर हो सकता है और यह अब तक का सबसे महंगा आईफोन हो सकता है। कुओ से सहमति जताते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि एआर और फेसियल रिकग्निशन ऐप लॉन्च किए जाएंगे। 4.7 इंच और 5.5 इंच वाले आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस की कीमतें प्रतिस्पर्धात्मक होंगी लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कुल प्रोडक्शन यूनिट का 40 फीसदी हिस्सा महंगे वेरिएंट का होगा। आईफोन 8 के एक और वेरिएंट के साथ अगली गर्मियों के बाद आने की उम्मीद है।