उम्मीद की जा रही है कि ऐप्पल द्वारा इस साल पेश किए जाने वाले आईफोन के डिजाइन में ज्यदा बदलाव नहीं होगा। खबरों के अनुसार इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन में कुछ छोटे बदलाव और अपग्रेड ही होंगे। नए आईफोन की बनावट व लुक पिछले फोन जैसे ही रहने की उम्मीद है जबकि स्पेसिफिकेशन में होने वाले अपग्रेड के बारे में सितंबर में होने वाले ऐप्पल इवेंट में बताया जाएगा। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2017 में कंपनी द्वारा एक जबरदस्त डिवाइस के लॉन्च की वजह से यह ऐप्पल की रणनीति का हिस्सा है।
ऐप्पल अगले साल आईफोन की शुरुआत के 10वीं एनिवर्सरी मनाएगी। माना जा रहा है कि एक पूरी तरह से नए रंगरूप वाले आईफोन पेश कर ऐप्पल इस अवसर को सेलिब्रेट करेगी। लेकिन, इस साल आने वाले आईफोन 7 में कुछ थोड़े बहुत बदलवा ही होंगे। डब्ल्यूएसजे की
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी नए आईफोन को ज्यादा पतला और वाटर रेजिस्टेंट बनाने के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं देगी।
हालांकि, 2017 में पेश होने वाला मॉडल बड़े बदलाव के साथ आएगा और इसमें ऐप्पल वॉच की तरह ओलेड डिस्प्ले होगा। इस आईफोन में होम बटन नहीं होगा और डिस्प्ले में ही टच आईडी इंटिग्रेट होगी। इससे पहले भी यह जानकारी कई रिपोर्ट में सामने आ चुकी है। डिस्प्ले के चारों तरफ दिखने वाले बेज़ेल के भी खत्म किए जाने की संभावना है।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ''आईफोन से जुड़े लोगों के अनुसार, सालों तक, ऐप्पल के चीफ डिजाइन ऑफिसर जॉनी ईव ने इच्छा जाहिर की है कि आईफोन ग्लास की एक सिंगल शीट की तरह देखे। 2017 में आने वाले आईफोन में डिस्प्ले के चारों तरफ बेज़ेल हटाने और ओलेड स्क्रीन से लैस आईफोन के इसी डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है।''
इसके अलावा इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल अब दो साल की जगह हर तीन साल पर आईफोन को नए रंगरूप के साथ पेश करेगी। लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगले साल बड़े बदलाव के साथ आईफोन पेश करने पर कंपनी वापस दो साल की अवधि पर लौट सकती है।
अब तक आई
खबरों के मुताबिक, आईफोन 7 को तीन वेरिएंट- आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो/प्लस प्रीमियम लॉन्च किए जा सकते हैं। नए आईफोन में एंटीना बैंड की जगह बदलना और डुअल-सिम ट्रे के लिए सपोर्ट आने की भी उम्मीद है। इसके साथ ही नए आईफोन में बड़े वेरिएंट में एक्सेसरी जोड़ने के लिए एक स्मार्ट कनेक्टर दिए जाने की भी उम्मीद है।