अनुमानित आईफोन 7 (आईफोन 7 प्रो या आईफोन प्रो) के आकार को लेकर एक जापानी मैगज़ीन में जानकारी लीक की गई है। आईपैड प्रो मॉडल की तरह ही इस स्मार्टफोन में स्मार्ट कनेक्टर और डुअल कैमरा सेटअप होने के संकेत मिले हैं। इसके साथ ही अगले आईफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक ना होने की भी जानकारी मिली है। इससे पहले भी नए आईफोन मॉडल को लेकर इस तरह की खबरें आ चुकी हैं। हालांकि, यह फोन भी
आईफोन 6एस प्लस जितना मोटा ही है।
Macotakara द्वारा
साझा किए गए 'आईफोन प्रो' की लीक तस्वीर के मुताबिक, ऐप्पल आईफोन 7 प्लस मॉडल में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। हालांकि, रियर पैनल पर दिख रहा कैमरा कट आईफोन 6एस प्लस से ज्यादा चौंड़ा है। इसलिए ऐप्पल द्वारा इस फोन में डुअल-कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इससे पहले भी कई बार इस फोन में डुअल रियर कैमरे की
जानकारी सामने आई है।
इसके अलावा रियर पैनल के नीचे की तरफ
स्मार्ट कनेक्टर भी देखा जा सकता है। इससे आईफोन के नई चार्जिंग तकनीक के साथ आने का खुलासा होता है। हालांकि अभी तक इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। रियर पर एंटीनी लाइन भी नहीं दिख रहीं है जिसका मतलब है कि ऐप्पल ने इन्हें कहीं और छिपा दिया है।
तस्वीर से पता चलता है कि नए आईफोन का डिजाइन आईफोन 6एस या आईफोन 6एस प्लस की तरह ही रहेगा। फ्रंट पैनल और साइड बटन भी पिछले डिजाइन के मुताबिक ही हैं। हां, तस्वीर में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के लिए कोई कट नहीं दिख रहा है। इसका मतलब है कि ऐप्पल ने आखिरकार पोर्ट को खत्म कर यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट दे दिया है। हालांकि, पिछली कई खबरों में ऐप्पल द्वारा
3.5 एमएम हेडफोन जैक को हटाकर डिवाइस के पतले होने की बात कही गई थी। लेकिन अब इसके आईफोन 6एस प्लस जितना यानी 7.3 एमएम मोटा होने की जानकारी मिली है।
अभी तक ऐपप्पल ने इन खबपरों को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है। इसलिए इन जानकारियों को सिर्फ खबर के तौर पर ही लेना चाहिए।