ऐप्पल के डिस्ट्रीब्यूटर इनग्राम माइक्रो ने भारत में अपने रिटेल पार्टनर्स को आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के लॉन्च प्राइस की जानकारी दी है। गैजेट्स 360 को मिली जानकारी के अनुसार,
आईफोन 6एस का 16 जीबी वेरिएंट भारत में 62,000 रुपये में मिलेगा। इसी स्टोरेज वाले आईफोन 6एस प्लस हैंडसेट की कीमत 72,000 रुपये होगी।
आईफोन 6एस के 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 72,000 और 82,000 रुपये होगी। वहीं,
आईफोन 6एस प्लस का 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट क्रमशः 82,000 और 92,000 रुपये में मिलेगा।
रिटेल पार्टनर्स को दी गई जानकारी में आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस और आईफोन 5एस की नई कीमतों का भी ज़िक्र है
जिसका खुलासा गैजेट्स 360 ने पिछले महीने ही किया था।
आपको याद दिला दें कि अब
आईफोन 6 का 16जीबी मॉडल 52,000 रुपये में मिलेगा और 64जीबी वेरिएंट 62,000 रुपये में।
आईफोन 6 प्लस के 16 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 62,000 और 72,000 रुपये होगी। पुराने
आईफोन 5एस स्मार्टफोन के 16 जीबी वेरिएंट के लिए 35,000 रुपये और 32 जीबी मॉडल के लिए 40,000 रुपये खर्चने होंगे। साफ कर दें कि सारी कीमतें डिवाइस की एमआरपी (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) है। ऑनलाइन या फिर रिटेल स्टोर पर ये डिवाइस और भी कम कीमत में मिल सकते हैं।
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस चार कलर वेरिएंट में आएंगे ये होंगे सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ग्रे और नए रोज़ गोल्ड एल्यूमीनियम फिनिश। भारत में दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च के बाद पहले तीन दिन में इन
हैंडसेट के 1.3 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिके थे।