पिछले महीने त्यौहारी सीज़न में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई शानदार सेल देखने को मिलीं। अब त्यौहारी सीज़न खत्म हो चुका है लेकिन अभी भी ऑऩलाइन शॉपिंग करते समय कई अच्छी डील मिलने के मौके हैं। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल और बिग दिवाली सेल में कई स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर मिले थे।
अगर आप आईफोन के दीवाने हैं और इसे खरीदने की चाहत रखते हैं। लेकिन त्यौहारी सीज़न में आईं कई अच्छे ऑफर को आपने मिस कर दिया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। फ्लिपकार्ट पर आज से
आईफोन 6 पर कई शानदार ऑफर मिल रहे हैं। आईफोन 6 फ्लिपकार्ट पर 33,990 रुपये (एमआरपी- 36,990 रुपये) में खरीदने के लिए
उपलब्ध है।
इतना ही नहीं स्पेशल एक्सचेंज ऑफर के तहत आईफोन 6 को और भी कम दाम में खरीदा जा सकता है। रेगुलर एक्सचेंज वेल्यू पर 22,000 रुपये तक की छूट के साथ एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। वहीं अगर आप सिटीबैंक क्रेडिट कार्डधारक हैं तो आपको 3,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। यह कैशबैक 15 फरवरी 2017 तक मिलेगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।
बता दें कि आईफोन 6 में 4.7 इंच मल्टी टच डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 326 पीपीआई है। फोन आईओएस 9 पर चलता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।