iPhone 17 Pro सीरीज में बैटरी, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस को लेकर बड़े अपग्रेड्स मिलने वाले हैं।
iPhone 17 Pro की कीमत $1,099 से शुरू हो सकती है
Apple का iPhone 17 Pro लाइनअप अगले हफ्ते 9 सितंबर को "Awe Dropping" इवेंट में लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही लीक्स से पता चला है कि इस बार बैटरी बैकअप पर बड़ा फोकस रहने वाला है। एक Weibo लीकस्टर का दावा है कि iPhone 17 Pro और Pro Max, अब तक के सबसे लंबी बैटरी लाइफ वाले iPhones होंगे। साथ ही, गेमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान भी ज्यादा स्मूद परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इससे पहले की रिपोर्ट्स में लाइनअप की कीमत और इसके कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स को भी लीक किया जा चुका है।
Instant Digital नाम (चीनी भाषा से अनुवादित) के वीबो अकाउंट के लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro सीरीज में बैटरी कैपेसिटी और डिवाइस की पावर एफिशिएंसी दोनों को अपग्रेड किया गया है। नतीजा यह होगा कि एक बार चार्ज करने पर फोन पहले से कहीं ज्यादा लंबा बैकअप देगा। हालिया रिपोर्ट्स में भी इशारा दिया गया था कि iPhone 17 Pro Max की बैटरी 5,000mAh से ज्यादा हो सकती है। यह Apple के लिए एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि अब तक कंपनी ने बैटरी कैपेसिटी पर कभी इतनी आक्रामक छलांग नहीं लगाई थी।
बैटरी ही नहीं, Apple ने iPhone 17 Pro सीरीज को हेवी यूज कंडिशन के लिए भी तैयार किया है। धूप में लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर डिस्प्ले ज्यादा देर तक हाई ब्राइटनेस पर रह पाएगा। वहीं, रिडिजाइन थर्मल आर्किटेक्चर की वजह से गेमिंग के दौरान फ्रेम-ड्रॉप्स और लैग बहुत कम होंगे। यहां तक कि गर्म मौसम में 4K @60fps वीडियो शूटिंग भी स्मूद रहेगी।
पिछली रिपोर्ट्स में यह सामने आया था कि iPhone 17 Pro और Pro Max में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिलेगा। iPhone 16 Pro सीरीज जहां टिपिकल मैक्स ब्राइटनेस 1,000 nits और आउटडोर पीक 2,000 nits तक देती थी, वहीं 17 Pro मॉडल्स इसे और बेहतर करेंगे।
साथ ही, J.P. Morgan एनालिस्ट ने हाल ही में दावा किया था iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत $1,099 हो सकती है। यानी iPhone 16 Pro से $100 ज्यादा। हालांकि, इसमें अब 128GB वेरिएंट नहीं होगा, बेस मॉडल सीधे 256GB स्टोरेज से शुरू होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया था कि iPhone 17 $799, iPhone 17 Air $899 से $949, iPhone 17 Pro $1,099 और iPhone 17 Pro Max $1,199 में लॉन्च होंगे।
लीक्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro Max में 5,000mAh से बड़ी बैटरी हो सकती है, जो iPhone के इतिहास में सबसे ज्यादा होगी।
iPhone 16 Pro मॉडल्स 2,000 nits तक आउटडोर ब्राइटनेस देते थे। iPhone 17 Pro मॉडल्स इससे भी ज्यादा लंबे समय तक ब्राइट रहेंगे।
Apple ने नया थर्मल डिजाइन दिया है, जिससे हाई-एंड गेम्स में फ्रेम-ड्रॉप्स कम होंगे और 4K वीडियो शूटिंग भी स्मूद रहेगी।
J.P. Morgan एनालिस्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro की कीमत $1,099 से शुरू होगी। हालांकि यह सीधे 256GB स्टोरेज वेरिएंट से शुरू होगा।
Apple का "Awe Dropping" इवेंट 9 सितंबर 2025 को तय है, जहां पूरी iPhone 17 लाइनअप लॉन्च होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन