Flipkart ने आगामी फेस्टिव सीजन से पहले प्लस मेंबर्स के लिए Flipkart Big Billion Days Sale 2024 शुरू की दी है। बाकि यूजर्स इस सेल का फायदा कल यानी कि 27 सितंबर से उठा पाएंगे। सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टटीवी, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और होम एप्लायंसेज समेत विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर डिस्काउंट मिल रहा है। सबसे खास बात यह है कि इस सेल में बीते साल लॉन्च हुए iPhone 15 की कीमत में अब तक की सबसे ज्यादा कटौती हुई है। इस डील और बेहतर बनाने के लिए बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। आइए iPhone 15 की कीमत और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 15 Price & Offers
iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट
54,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि भारतीय बाजार में 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर में HDFC क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 53,499 रुपये हो जाएगी। यह लॉन्च कीमत से 24,500 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं एक्सचेंज ऑफर में 44,949 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।
iPhone 15 Specifications
iPhone 15 में 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1179x2556 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है। यह आईफोन आईओएस 17 पर काम करता है। इस आईफोन में हेक्सा कोर एप्पल A16 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।