iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 mini को अब भारतीय खरीदार प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। दोनों नए आईफोन्स के प्री-ऑर्डर भारत में शुक्रवार शाम से शुरू हो चुके हैं। याद दिला दें कि प्री-ऑर्डर से पहले Apple Store ने नए iPhones की लिस्टिंग को जोड़ने के लिए ऑनलाइन गतिविधि को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था। iPhone 12 और iPhone12 Pro के साथ लॉन्च हुआ iPhone 12 mini इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन है, जो 69,900 रुपये से शुरू होता है, जबकि iPhone 12 Pro Max सबसे महंगा है, जिसकी कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है।
जैसा कि हमने बताया Apple Store India की
वेबसाइट पर अब
iPhone 12 mini और
iPhone 12 Pro Max को प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया गया है। ऐप्पल स्टोर को कल लिस्टिंग शुरू करने से पहले बंद कर दिया गया था और कुछ ऐसा ही पिछले महीने iPhone 12 और iPhone 12 Pro के प्री-ऑर्डर शुरू होने से पहले भी किया गया ता। याद दिला दें कि भारत में ऐप्पल ने अपना आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर इस साल सितंबर में लॉन्च किया था।
प्री-ऑर्डर करने के इच्छुक ग्राहक, iPhone 12 mini को कम से कम 69,900 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं, जो इसके 64 जीबी वेरिएंट की कीमत है। इसके 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और टॉप-एंड 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 84,900 रुपये है। iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है, जो 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके 256 जीबी विकल्प की कीमत 1,39,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये है।
iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro Max specifications
डुअल-सिम (नैनो + ईसिम) आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स आईओएस 14 पर चलते हैं और सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। नए मॉडल ए14 बायोनिक चिपसेट पर काम करते हैं। 2020 iPhone सीरीज़ 5G सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि, भारत में फिलहाल इसका फायदा नहीं उठाया जा सकता, क्योंकि फिलहाल देश में 5जी नेटवर्क की शुरुआत नहीं हुई है।
iPhone 12 mini 5.4 इंच साइज़ में आता है, जबकि iPhone 12 Pro Max में 6.7-इंच डिस्प्ले मिलता है। आईफोन 12 मिनी में 12-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे हैं, जिनमें क्रमशः एफ/1.6 अपर्चर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक वाइड-एंगल और अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस शामिल हैं। दूसरी ओर, iPhone 12 Pro Max में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक वाइड एंगल (एफ/1.6), अल्ट्रा-वाइड (एफ/2.4) और एक अतिरिक्त टेलीफोटो लेंस शामिल है। हाई-एंड मॉडल में 47 प्रतिशत बड़ा वाइड सेंसर है और यह 5x ऑप्टिकल ज़ूम से लैस आता है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो iPhone 12 mini के लिए दावा है कि यह 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है, जबकि iPhone 12 Pro Max में "आईफोन में मिलने वाली सबसे लंबी बैटरी लाइफ" यानी कि 20 घंटों का वीडियो प्लेबैक मिलने का दावा है। ये मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग (15W तक) और ची वायरलेस चार्जिंग (7.5W तक) सपोर्ट करते हैं।