भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) ने क्लाउड क्यू5 (Cloud Q5) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत है 4,490 रुपये। नया इंटेक्स क्लाउड क्यू5 (Intex Cloud Q5) एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट eBay इंडिया पर मिलेगा। कंपनी ने इसके साथ एक्वा स्टार II (Aqua Star II) स्मार्टफोन का नया वर्ज़न भी लॉन्च किया। नए वर्ज़न में पुराने की तुलना में दोगुना रैम (RAM) और दोगुनी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा भी बेहतर हो गया है। Aqua Star II के नए वर्ज़न की कीमत 7,444 रुपये रखी गई है।
Intex Cloud Q5 एक डुअल सिम (GSM+GSM) स्मार्टफोन है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट 4.5 इंच (480x854 pixels) के FWVGA TFT डिस्प्ले के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 1.3GHz quad-core Spreadtrum (SC7731G) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 1GB का रैम (RAM)।
हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक के) के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Cloud Q5 में 3G, GPRS/ EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ के लिए सपोर्ट मौजूद है। Cloud Q5 स्मार्टफोन में 1600mAh की बैटरी है। आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक, यह 5 घंटे का टॉक टाइम और 160 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। फोन का डाइमेंशन 133x67x8.9mm है और वजन 138 ग्राम। हैंडसेट गोल्ड, सिल्वर और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। खबर लिखे जाने तक हैंडसेट eBay इंडिया की वेबसाइट पर आउट ऑफ स्टॉक था।
Intex Aqua Star II के अपग्रेडेड वर्ज़न में 2GB का RAM और 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज है, जबकि पुराने मॉडल में 1GB का RAM और 8GB की स्टोरेज थी। नए Aqua Star II का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जबकि पुराने मॉडल में यह 2 मेगापिक्सल का था।
Intex Aqua Star II के बाकी स्पेसिफिकेशन पुराने मॉडल जैसे ही हैं जिसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। Intex Aqua Star II एक डुअल सिम फोन है जो Android 4.4 KitKat ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। डिवाइस में 5 इंच का FWVGA (480x854 pixels) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.2GHz quad-core Spreadtrum (SC7731G) प्रोसेसर के साथ आता है।
डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक के) के लिए भी सपोर्ट मौजूद है। हैंडसेट में 3G (HSPA+), वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और GPS/ A-GPS कनेक्टिविटी फीचर हैं। Aqua Star II में 2100mAh की बैटरी है। डिवाइस के व्हाइट और शैंपेन कलर वेरिएंट मिलेंगे।