इंटेक्स ने नया एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन क्लाउड चैंप लॉन्च किया है। इस हैंडसेट को कंपनी की
वेबसाइट पर 3,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
इंटेक्स क्लाउड चैंप एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर चलेगा। इसमें 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर मीडियाटेक एमटी6572एक्स प्रोसेसर और 512 एमबी रैम का इस्तेमाल किया गया है।
इंटेक्स के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और साथ में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और यह माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) को भी सपोर्ट करता है।
136x67.5x8.7 मिलीमीटर डाइमेंशन वाले इंटेक्स क्लाउड चैंप में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। कंपनी के मुताबिक, हैंडसेट में मौजूद 1700 एमएएच की बैटरी 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 298 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
गौरतलब है कि इंटेक्स ने गुरुवार को अपने एक्वा क्यू7 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्ज़न
एक्वा क्यू7 प्रो लॉन्च किया था।
इंटेक्स एक्वा क्यू7 प्रो की कीमत 4,190 रुपये है और इसे कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है। इंटेक्स एक्वा क्यू7 प्रो एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक्वा क्यू7 जैसे हैं। हालांकि, दोनों हैंडसेट में सबसे बड़ा अंतर रैम का है। नया एक्वा क्यू7 प्रो 1 जीबी रैम के साथ आएगा। वहीं, इंटेक्स एक्वा क्यू7 512 एमबी रैम से लैस है।