दिवाली के मौके पर इंटेक्स ने देश में अपनी एक्वा लायंस सीरीज़ में दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इंटेक्स एक्वा लायंस एक्स1 और एक्वा लायंस एक्स1+ शैटरप्रूफ डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन पर एक साल की स्क्रीन रीप्लेसमेंट वारंटी भी मिलेगी।
Aqua Lions X1 और
Aqua Lions X1+ की कीमत क्रमशः 7,499 रुपये और 8,499 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन की ख़ासियत है एंड्रॉयड नूगा, एक फिंगरप्रिंट सेंसर और बड़ी बैटरी। इंटेक्स एक्वा लायंस एक्स1 और इंटेक्स एक्वा लायंस एक्स1+ ब्लैक, शैंपेन और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने वाले इन दोनों डिवाइस में 5.2 इंच एचडी आईपीएस (720x1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 440 पीपीआई है। डिस्प्ले शैटरप्रूफ है। एक्वा लायंस एक्स1+ और एक्स1 की मोटाई 9 मिलीमीटर है। दोनों स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एममटीके6737 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए टी720एमपी1 दिया गया है। इंटेक्स एक्वा एक्स1+ में 3 जीबी रैम है जबकि एक्वा लायंस एक्स1 में 2 जीबी रैम दिए गए हैं। लायंस एक्स1+ की स्टोरेज 32 जीबी जबकि लायंस एक्स1 में 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
दोनों डिवाइस में सुरक्षा के लिहाज़ से एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को अनलॉक करने के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल तस्वीरें क्लिक करने और सवालों का जवाब देने के लिए किया जाता है। इसके अलावा मोबाइल स्क्रीन पर स्वाइप डाउन कर स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के शौकीन और सेल्फी लवर के लिए, एक्वा लायंस एक्स1+ में डुअल एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्लैश और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों फोन को पावर देने के लिए 2800 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है जिससे 6-7 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। दोनों फोन का वज़न 170 ग्राम है। दोनों स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं। कैमरे में एचडीआर, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, जीपीएस लोकेशन, फेस डिटेक्शन और कॉन्टीन्युअस शॉट जैसे मोड दिए गए हैं।
दोनों फोन में एक ख़ास ऐप डेटाबैक इंस्टॉल है जिससे डेटा की बचत होती है। इस ऐप से हर महीने 500 एमबी तक मुफ्त डेटा हर महीने मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा, 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इन फोन में जी सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।