इंटेक्स (Intex) ने अपना एक्वा 3जी नियो (Aqua 3G Neo) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर 3,690 रुपये में लिस्ट किया गया है। Intex की ओर से हैंडसेट की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
Intex के Aqua सीरीज़ का यह नया स्मार्टफोन एक डुअल-सिम डिवाइस है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
इंटेक्स एक्वा 3जी नियो (Intex Aqua 3G Neo) में 4 इंच (480x800 pixels) का WVGA IPS डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.2GHz quad-core Spreadtrum (SC7731) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 512MB का रैम (RAM)। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 4GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी की बात करें तो
इंटेक्स एक्वा 3जी नियो (Intex Aqua 3G Neo) स्मार्टफोन 3G, GPRS/ EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ के सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 1500mAh की बैटरी है। लिस्टिंग के मुताबिक, बैटरी 8 घंटे का टॉक टाइम और 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। फोन का डाइमेंशन 125x65x10mm है और वज़न 105 ग्राम। स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, शैंपेन और व्हाइट कलर वेरिएंट में लिस्टेड है।
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में Intex ने अपना सेंस 5.0 (Sense 5.0) स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस हैंडसेट की कीमत 4,690 रुपये है।