Infinix जल्द ही 160 वॉट चार्जिंग क्षमता से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने टीज़र पोस्टर के जरिए हाल ही में सार्वजनिक की थी। वहीं, अब ऑनलाइन लीक खबरों में इस स्मार्टफोन का नाम भी सामने आ चुका है। जी हां, लीक के अनुसार 160 वॉट चार्जिंग क्षमता के साथ आने वाला फोन Infinix Zero X होगा। यह पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Zero 8 का ही सक्सेसर होगा, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी Infinix Zero 9 को लॉन्च न करके अब सीधे इनफिनिक्स ज़ीरो एक्स सीरीज़ को पेश करेगी।
टिप्सटर Ice universe ने अपने
ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि Infinix Zero X फोन 160 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट में इस फोन के कुछ पोस्टर भी साझा किए हैं। इनमें से एक पोस्टर में 160 वॉट चार्जिंगा का जिक्र किया गया है, यह वही पोस्टर है जिसे कल इनफिनिक्स इंडिया के
ट्विटर पर साझा किया गया था। इसके अलावा, एक अन्य पोस्टर में 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग की जानकारी दी गई है।
gizmochina की
रिपोर्ट में एक पाकिस्तान पब्लिकेशन का हवाला देते हुए फोन के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है।
पब्लिकेशन के मुताबिक Infinix Zero X फोन पाकिस्तान में 31 अगस्त 2021 तक लॉन्च हो सकता है। फोन की कीमत 35,999 रुपये के आसपास होगी। वहीं, इस फोन में एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 4500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 160 वॉट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज मिल सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी कैमरा को लेकर कहा गया है कि यह 32 मेगापिक्सल का होगा।
फिलहाल कंपनी द्वारा 160वॉट चार्जिंग के अलावा किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, ऐसे में यह सब जानकारियां अफवाह मात्र भी साबित हो सकती हैं।