Infinix जल्द ही 160W चार्जिंग क्षमता वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा दी। बता दें, पिछले कुछ समय से इनफिनिक्स का यह अज्ञात फोन खबरों में बना हुआ है। पहले सामने आ चुकी खबरों के जानकारी मिली थी कि कंपनी जल्द ही 160 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ अपना नया फोन लॉन्च करेगी। वहीं, अब खुद कंपनी ने इस फोन को टीज़ कर दिया है। बता दें, अब-तक फ्लैगशिप स्तर के फोन में ही 120 वॉट चार्जिंग क्षमता दी जा रही हैं।
Infinix India ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टीज़र
वीडियो साझा की है, जिसमें 160 वॉट चार्जिंग क्षमता वाले फोन के संकेत मिलते हैं। इस टीज़र में एक फोन की छवि देखी जा सकती है, जो कि चार्जिंग पर लगा है। साथ ही फोन के डिस्प्ले पर बड़ा-बड़ा 160W लिखा दिख रहा है। इससे उन खबरों को बल मिलता है, जिसमें कहा गया था कि इनफिनिक्स का आगामी स्मार्टफोन 160 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगा।
हालांकि, इस स्मार्टफोन को नाम क्या होगा और इससे कब तक पर्दा उठाया जाएगा... इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी अभी आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं की गई है। 160 वॉट चार्जिंग क्षमता के साथ यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कंपनी का हाई-एंड फ्लैगशिप स्तर का स्मार्टफोन होगा।
बता दें, 120 वॉट चार्जिंग क्षमता के साथ 4,000 एमएएच बैटरी को फुल चार्ज होने में 15 मिनट का समय लगता है। वहीं, 160वॉट चार्जिंग क्षमता के साथ आप महज 10 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले कुछ
रिपोर्ट्स में इस अज्ञात फोन के कथित रेंडर्स भी सामने आ चुके हैं। इन रेंडर्स में फोन का डिज़ाइन देखा जा सकता है, जो कि होल-पंच कटआउट, स्लिम बेजल्स और बिल्कुल घुमावदार किनारों के साथ मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर "NOW" ब्रांडिंग देखी जा सकती है, वहीं कॉर्नर पर Infinix लिखा हुआ है।''