Infinix Note 50s 5G+ का नया Mystic Plum कलर ऑप्शन को फोन की मूल कीमत में ही लॉन्च किया गया है।
Photo Credit: Infinix
Infinix Note 50s 5G+ पहले से बरगंडी रेड, मरीन ड्रिफ्ट ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध था
Infinix Note 50s 5G+ को नए Mystic Plum कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों के पास बरगंडी रेड, मरीन ड्रिफ्ट ब्लू और टाइटेनियम ग्रे के साथ-साथ नया पर्पल शेड भी उलब्ध होगा। हाल ही में Infinix ने इस फोन का एक किफायती स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया था। फोन की कुछ खासियतों में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट, 64MP मेन रियर कैमरा और 5,500mAh बैटरी शामिल हैं। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले पैनल भी मिलता है।
Infinix Note 50s 5G+ का नया Mystic Plum कलर ऑप्शन को फोन की मूल कीमत में ही लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को इस शेड के लिए एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना होगा। Infinix फोन पहले से 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स में आता है और इनकी कीमतें क्रमश: 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है। जैसा की हमने ऊपर बताया, फोन को अब कुल चार - बरगंडी रेड, मरीन ड्रिफ्ट ब्लू, टाइटेनियम ग्रे और नए मिस्टिक प्लम कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। बिक्री Flipkart और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है।
Infinix Note 50s 5G+ में FHD+ रिजॉल्यूशन वाला 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल है। डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट दिया गया है। Infinix का कहना है कि Note 50s 5G+ को 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे। इस स्मार्टफोन के मरीन ड्रिफ्ट ब्लू कलर वेरिएंट में एक सेंट टेक फीचर है, जो रियर पैनल को खुशबू से भरने के लिए माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है।
कैमरा सेटअप के लिए Note 50s 5G+ के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक सेकंडरी कैमरा भी है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Note 50s 5G+ में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। दावा है कि यह फोन को एक घंटे के भीतर 100% तक चार्ज कर सकती है। फोन में बाईपास चार्जिंग का सपोर्ट भी है। यह 10W रीवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट करती है। फोन को मिलिट्री ग्रेड ड्यूराबिलिटी के लिए MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है। इसे धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग भी मिली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन