Infinix ने इंडोनेशिया में Infinix Note 50 (4G) और Infinix Note 50 Pro (4G) स्मार्टफोन को पेश किया है। Infinix Note 50 और Note 50 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। Infinix Note 50 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। आइए Infinix 50 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
Infinix Note 50, Note 50 Pro Price
Infinix Note 50 के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत शॉपी इंडोनेशिया पर
IDR 2,899,000 (लगभग 15,288 रुपये) है और यह माउंटेन शेड, रूबी रेड, शैडो ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध है। वहीं Infinix Note 50 Pro के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत IDR 3,199,000 (लगभग 17,036 रुपये) है और ड्रीमी पर्पल, स्लीक ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे में आता है।
Infinix Note 50, Note 50 Pro Specifications
Infinix Note 50 और Note 50 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन 1080 x 2436 पिक्सल, 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी100 अल्टीमेट चिपसेट दिया गया है। स्टैंडर्ड फोन 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन में 8GB तक वर्चुअल रैम के साथ आता है, जबकि प्रो वेरिएंट 8GB+256GB और 12GB+256GB में उपलब्ध है, जिसमें 12GB तक वर्चुअल रैम आती है। Note 50 में 5,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W वायर्ड चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Note 50 Pro मॉडल 90W वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix Note 50 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक AI लेंस है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि Note 50 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN5 प्राइमरी कैमरा, 112-डिग्री FOV के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक फ्लिकर सेंसर शामिल है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड XOS 15 पर काम करता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर्स में JBL ड्यूल स्पीकर, एनएफसी सपोर्ट और इंफार्रेड ब्लास्टर, ड्यूराबल आर्मर एलॉय मैटल फ्रेम और एक्स-एक्सिएस लीनियर मोटर है।