दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने एक अध्ययन में निष्कर्ष निकाला है कि भारत में प्रति स्मार्टफोन औसत मोबाइल डेटा खपत 2021 तक पांच गुना बढ़ेगी और मोबाइल फोनों के कुल ट्रेफिक में इसका हिस्सा 99 प्रतिशत होगा।
एरिक्स मोबिलिटी रिपोर्ट इंडिया संस्करण में यह निष्कर्ष निकाला गया है। यह रपट मंगलवार जारी की गई।
इसके अनुसार,‘प्रति स्मार्टफोन डेटा खपत 2021 तक पांच गुना बढकर सात जीबी होने की उम्मीद है जो कि 2015 में 1.4 जीबी प्रति माह थी।’ इसके अनुसार 2021 तक इस क्षेत्र के मोबाइल ट्रेफिक में डेटा का हिस्सा 99 प्रतिशत रहेगा।
डेटा खपत में वृद्धि का श्रेय मोबाइल ऐप के बढ़ते इस्तेमाल व उच्च गति वाले नेटवर्क के प्रसार को भी दिया जाता है। इसके साथ ही देश में स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगातार बढ रहा है जिससे डेटा की खपत बढी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें