Huawei Y9 Prime 2019 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 7 अगस्त से शुरू होगी। हुवावे की वाई सीरीज का यह स्मार्टफोन Oppo K3 और Realme X जैसे हैंडसेट को चुनौती देगा। हुवावे वाई9 प्राइम 2019 में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। इसके बारे में 15 किलोग्राम के प्रेशर को झेलने का दावा है। इसकी बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। आइए अब आपको हुवावे वाई9 प्राइम 2019 की भारत में कीमत, ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
हुवावे वाई9 प्राइम 2019 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
हुवावे वाई9 प्राइम 2019 को भारतीय मार्केट में 15,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसका मात्र 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट है। यह हैंडसेट एमराल्ड ग्रीन और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
अमेज़न इंडिया पर हुवावे वाई9 प्राइम 2019 की बिक्री 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी। इस दौरान सिर्फ अमेज़न प्राइम मेंबर्स हैंडसेट को खरीद पाएंगे। आम ग्राहकों के लिए यह 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
Huawei Y9 Prime 2019 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो अमेज़न पर 500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने वालों को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। बिना ब्याज वाले ईएमआई विकल्प के अलावा 1,500 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
हुवावे वाई9 प्राइम 2019 की बिक्री ऑफलाइन मार्केट में भी होगी। हुवावे का कहना है कि ग्राहक क्रोमा, पूर्विका और अन्य नामी रिटेल स्टोर में हैंडसेट की प्री-बुकिंग 5 अगस्त से करा सकेंगे। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को हुवावे स्पोर्ट्स बीटी हेडफोन और 15,600 एमएएच का पावरबैंक मुफ्त दिया जाएगा।
हुवावे वाई9 प्राइम 2019 को ग्लोबल मार्केट में मई महीने में लॉन्च किया गया था। ग्लोबल मॉडल में इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी।
Huawei Y9 Prime 2019 specifications, features
हुवावे वाई9 प्राइम 2019 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलेगा। फोन में 6.59 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) टीएफटी स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो हुवावे वाई9 प्राइम 2019 तीन रियर कैमरों वाला हैंडसेट है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है जो पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल का हिस्सा है।
इसके अलावा हुवावे वाई9 प्राइम 2019 की इनबिल्ट स्टोरेज का एक मात्र विकल्प है- 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.5x77.3x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 196.8 ग्राम।