Huawei Y9 (2019) लॉन्च हुआ भारत में, इसमें हैं चार कैमरे

Huawei ने आज भारत में Huawei Y9 (2019) को लॉन्च कर दिया है। आइए आपको इस हैंडसेट की खूबियां और दाम के बारे में बताते हैं।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 10 जनवरी 2019 13:35 IST
ख़ास बातें
  • Amazon.in पर बेचा जाएगा Huawei Y9 (2019)
  • 15,990 रुपये है हुवावे वाई9 (2019) की कीमत
  • हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर से लैस है Huawei Y9 (2019)

Huawei Y9 (2019) लॉन्च हुआ भारत में, इसमें हैं चार कैमरे

हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y9 (2019) को लॉन्च कर दिया है। Huawei Y9 (2018) का ही अपग्रेड वर्जन है हुवावे वाई9 (2019)। स्मार्टफोन में चार एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सपोर्ट वाले कैमरा सेंसर मौजूद हैं। Huawei Y9 (2019) 3डी आर्क डिजाइन के साथ आता है जिसे नेनोस्ट्राइप तकनीक से बनाया गया है। इसी के साथ फोन में जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है जो जीपीयू की क्षमता को दो गुना तक और जीपीयू परफॉर्मेंस को 1.3 गुना तक बढ़ाने में मदद करती है। Huawei Y9 (2019) की अहम खासियतों की बातें करें तो इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले, दो रियर और दो फ्रंट कैमरे, हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर और फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 

Huawei Y9 (2019) की भारत में कीमत

भारतीय बाजार में हुवावे वाई9 (2019) की कीमत 15,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Huawei ब्रांड का यह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon.in पर 15 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक और सैफायर ब्लू रंग में खरीदा जा सकेगा। Huawei Y9 (2019) के साथ Boat Rockerz Sports ब्लूटूथ हेडफोन दिए जा रहे हैं जिसकी कीमत 2,990 रुपये है। लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रमोशनल ऑफर केवल सीमित समय के लिए है।
 

Huawei Y9 (2019) स्पेसिफिकेशन

हुवावे वाई9 (2019) में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। यह 3डी कर्व्ड डिज़ाइन से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डुअल-सिम (नैनो) वाला Huawei Y9 (2019) ईएमयूआई 8.2 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एआई पावर 7.0 के साथ आता है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी के दीवानों के लिए फ्रंट पर भी डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है, 16 मेगापिक्सल के एक सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही कैमरा सेटअप के एआई फीचर के साथ आते हैं।

Huawei Y9 (2019) में फिंगरप्रिंट 4.0 आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4 जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 65 घंटे का म्यूजिक और 9 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.4x77.1x8.05 मिलीमीटर है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ₹10 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा iPhone 16e, यहां से खरीदने पर होगा जबरदस्त फायदा
  2. iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro vs Oppo Find X9: कौन सा फ्लैगशिप आपके लिए रहेगा बेहतर?
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro vs Oppo Find X9: कौन सा फ्लैगशिप आपके लिए रहेगा बेहतर?
  2. ₹10 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा iPhone 16e, यहां से खरीदने पर होगा जबरदस्त फायदा
  3. ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का आतंकवादियों को फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग से लिंक, सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट को जानकारी
  4. क्रिप्टो मार्केट के लिए भारी पड़ा नवंबर, Bitcoin में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
  5. भारत के PC मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई-सितंबर में 49 लाख यूनिट्स की बिक्री
  6. 12000mAh बैटरी वाले Redmi Pad 2 Pro टैबलेट के साथ Buds 8 Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानें डिटेल
  7. 30 दिन में मिले 50,000 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन, इस सरकारी App ने की मदद
  8. ट्रेवल लवर्स के लिए मजेदार शो Three Idiots in Kenya अब ऑनलाइन उपलब्ध! ऐसे देखें फ्री
  9. HD रिजॉल्यूशन, ऑटो एडजस्ट और Android OS वाला प्रोजेक्टर Rs 6,999 में! लॉन्च हुआ TecSox AURA
  10. Redmi 15C 5G में मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.