चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे का आने वाला स्मार्टफोन Huawei P40, Huawei P40 Pro मार्च 2020 में लॉन्च हो सकता है। खबरों के अनुसार, हुवावे पी40 प्रो में कुल सात कैमरें होंगे, जिसमें से पांच रियर और दो आगे की तरफ दिए जाएंगे। गिज़्मोचाइना की खबर के अनुसार, पीछे की तरफ दिए गए पांच कैमरो में वाइड-एंगल लेंस, सिने लेंस, टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर होगा। इसके साथ ही यह पेरिस्कॉप लेंस वाले 10x ऑप्टिक्ल जूम या 9x ऑप्टिक्ल जूम वाले एक टेलीफोटो लेंस से लैस होगा या फिर अल्ट्रावाइड लेंस से।
खबरों की मानें तो Huawei P40 Pro की स्क्रीन 6.5 इंच से 6.7 इंच की हो सकती है। यह बैक पैनल पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल को सपोर्ट करेगा। हुवावे के कंज्यूमर बिजनेस प्रमुख रिचर्ड यू ने हाल ही में खुलासा किया कि पी40 सीरीज के स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड के बजाय अपना HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Huawei P30 सीरीज़ को इस साल के मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। हुवावे पी40 सीरीज़ को भी अगले साल इस महीने ही पेश किया जा सकता है।
Huawei P40 specifications (expected)
हुवावे पी40 को लेकर टिप्सटर @RODENT950 ने ट्विटर पर दावा किया है कि Huawei P40 में ‘एडवांस्ड हॉरीजॉन्टल डिस्प्ले' होगा। दावा है कि इसमें दवा की गोली के आकार पर कई सेल्फी कैमरे के लिए कट-आउट होगा। याद रहे कि Huawei P30 को वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ लॉन्च किया गया था। टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि फोन में 6.57 इंच का फुल-एचडी+ या 2K एमोलेड डिस्प्ले होगा। यह DCI-P3 और एचडीआर सपोर्ट से लैस होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।