Huawei P Smart 2020 स्मार्टफोन Huawei का आगामी एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन Huawei P Smart (2019) का ही अपग्रेड वर्ज़न होगा, जो कि साल 2018 में लॉन्च हुआ था। बताया गया है कि हुवावे पी स्मार्ट 2020 कंपनी के किरिन 710एफ प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 3,400 एमएएच बैटरी के साथ आएगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा और 6.21 इंच एलसीडी डिस्प्ले होगा। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन व इसके लॉन्च को लेकर कोई अधिकारिक बयान ज़ारी नहीं किया है और यह भी साफ नहीं है कि यह फोन भारत में आएगा भी या नहीं।
Huawei P Smart 2020 price (expected)
WinFuture की रिपोर्ट के अनुसार,
Huawei P Smart 2020 फोन के 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 200 और EUR 220 (लगभग 18,080 रुपये) के बीच होगी। रिपोर्ट में कथित रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) भी साझा किए गए हैं, जिसमें हुवावे पी स्मार्ट 2020 फोन का ऑरोरा ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन दिखा है।
हमने आपको पहले ही बताया,
Huawei ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और इस रिपोर्ट में भी हुवावे पी स्मार्ट 2020 की उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं बताया गया।
याद दिला दें,
हुवावे पी स्मार्ट 2019 स्मार्टफोन साल 2018 में लॉन्च हुआ था। इस फोन के 3 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 249 (लगभग 20,300 रुपये) थी।
Huawei P Smart 2020 specifications (expected)
रिपोर्ट के अनुसार, हुवावे पी स्मार्ट 2020 फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित EMUI 9.1 पर काम करेगा। यह भी बताया गया है कि फोन में गूगल ऐप सपोर्ट भी मौजूद होगा। इसके साथ फोन में 6.21 इंच का फुल एचडी+(2,340x1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले के साथ रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यही नहीं फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम दिए जा सकते हैं।
कैमरे की बात करें, तो हुवावे पी स्मार्ट 2020 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा वाटर ड्रॉप नॉच के साथ स्थित होगा।
इसके अलावा हुवावे पी स्मार्ट 2020 फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी और 3.5 एमएम हैडफोन जैक दिया जाएगा। फोन की बैटरी 3,400 एमएएच की होगी।
गौर करने की बात यह भी है कि हाल ही में एक रिपोर्ट में हुवावे पी स्मार्ट 2020 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की बात कही गई थी। यह दावा TENAA सर्टिफिकेशन साइट की लिस्टिंग के आधार पर किया गया था।