हुवावे ने इस साल आईएफए कॉन्फ्रेंस बर्लिन में नोवा और
नोवा प्लस स्मार्टफोन
लॉन्च किए थे। अब इस चीनी कंपनी ने
हुवावे नोवा स्मार्टफोन का ज्यादा रैम वाला वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। अभी इस नोवा स्मार्टफोन के इस नए वेरिएंट की कीमत की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन खबरें हैं कि कुछ एशियाई देशों में यह स्मार्टफोन पहले ही खरीदने के लिए उपलब्ध है।
हुवावे नोवा स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दिया गया था जबकि हुवावे नोवा के नए वेरिएंट सीएज़ेड-एएल10 में 4 जीबी रैम है। इसके अलावा यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। जबकि स्टैंडर्ड 3 जीबी रैम वेरिएंट सिल्वर, ग्रे और गोल्ड कलर में आता है।
याद दिला दें कि हाइब्रिड डुअल सिम वाला नोवा एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की ईएमयूआई 4.1 स्किन दी गई है। इसमें 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर व 3 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
हुवावे नोवा में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी) तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 4जी एलटीई (कैट. 6) कनेक्टिविटी, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व 3020 एमएएच की बैटरी है।